छत्तीसगढ़ कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन आज, पीसीसी चीफ बैज और पूर्व सीएम बघेल सहित कई नेता होगें शामिल
रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज अवैध शराब बिक्री और अराजकता के मुद्दों को लेकर विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन करने जा रही है। यह प्रदर्शन सुबह 12 बजे धरसींवा बस स्टैंड में होगा, जिसमें पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
इस धरना प्रदर्शन में विधायकों, पूर्व विधायकों, और अन्य पदाधिकारियों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति देखने को मिलेगी। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अवैध शराब बिक्री और राज्य में अराजकता को लेकर यह प्रदर्शन किया जायेगा।