सामाजिक सद्भाव का संदेश देगा आलमी तबलीगी इज्तिमा, सभी समुदाय को की गई दुकानें आवंटित
भोपाल। समाज में लगातार बढ़ते टकराव के बीच राजधानी भोपाल से सटे ईंटखेड़ी इलाके में होने जा रहा सालाना आलमी तब्लीगी इज्तिमा देश और दुनिया में एकता और भाइचारे का संदेश भी देगा। इज्तिमा कमेटी के मुताबिक यहां दुकान आवंटन में धर्म और जाति के नाम पर कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा। इज्तिमा परिसर में करीब 300 दुकानों का आवंटन हुआ है। इसमें सभी धर्मों के मानने वालों को जगह दी गई है।
आवंटन के दौरान सभी से सिर्फ एक शर्त रखी गई है किए वे यहां दुकान लगाकर रियायती दरों पर सामान देंगे और तंबाकू और गुटखा जैसी चीजों की बिक्री नहीं करेंगे। भोपाल में 77 साल से हर साल होता आ रहे आलमी तब्लीगी इज्तिमा की शुरुआत इस बार 29 नवंबर से होने जा रही है। इसका 2 दिसंबर को समापन होगा। खाने के लिए यहां 4 फूड जोन हैं, इसमें 28 स्टॉल हैं।
खास बात ये है कि, ये फूड जोन और स्टॉल किसी भी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं बल्कि समाज और बिरादरियों को आवंटित किए गए हैं। इन सभी कॉर्नर्स पर खानपान की चीजें मुहैया कराई जाएंगी। प्रबंधन की ओर से सिर्फ दुकान लेने वाले शख्स से कहा गया है कि जो सामान बाजार में जिस कीमत पर मिलता है, उसे उस ही कीमत पर इज्तिमा में आए लोगों को मुहैया करानी होंगी। इज्तिमा प्रबंधन ने आवंटन के दौरान किसी से कोई राशि नहीं ली है।
साथ ही दुकानों को पानी की व्यवस्था भी मुफ्त कराई जा रही है। इज्तिमा कमेटी के डॉ. उमर हफीज ने बताया कि परिसर में करीब 300 दुकानों का इज्तिमा कमेटी ने आवंटन किया है। इसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म के लोग हैं। ज्यादा फूड आइटम की दुकानें हैं।
इन्होंने बताया कि जो भी आवेदन पहले मिले उसके आधार पर आवंटन हुआ है। इज्तिमा परिसर में गुटखा, तंबाकू से नशे से जुड़े किसी भी सामान की बिक्री प्रतिबंधित है। गुणवत्ता की जांच के लिए यहां सरकारी विभाग के अधिकारी और वॉलेंटियर्स रहेंगे, नियमों को तोड़ने पर आवंटन निरस्त होगा।