उत्तरप्रदेश की महिला को UAE में दी गई फांसी, 5 मार्च को दफ़नाया जाएगा

पटना: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक भारतीय महिला शहज़ादी ख़ान को मृत्युदंड दिया गया है। जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया कि 33 वर्षीय शहज़ादी को 15 फरवरी 2025 को मृत्युदंड दे दिया गया था, और उनका दफन 5 मार्च को होगा।
उत्तर प्रदेश की रहने वाली शहज़ादी यूएई में एक घरेलू सहायिका के रूप में कार्यरत थीं। वे एक बच्चे की देखभाल कर रही थीं, जिसकी मृत्यु के लिए उन्हें दोषी ठहराया गया।
मामले की सुनवाई के बाद, अबू धाबी की जेल में बंद शहज़ादी को अदालत ने दोषी करार देते हुए मृत्युदंड की सजा सुनाई। उनके पिता ने केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप की गुहार लगाई थी। विदेश मंत्रालय ने हाईकोर्ट में कहा कि यूएई सरकार ने 28 फरवरी को भारतीय दूतावास को सूचना दी कि सजा यूएई कानून के तहत लागू हो चुकी है।
वकील अली मोहम्मद माज़ ने एक चैनल को बताया कि माफी के लिए अपील की गई थी और अबू धाबी अधिकारियों को पत्र लिखे गए थे। 14 फरवरी को जेल से फोन आया कि सजा जल्द दी जाएगी, और अगले दिन इसे लागू कर दिया गया।