Breaking News
:

किराना व्यापारी के सूने घर में चोरों की सेंध, नगदी और जेवरात पर किया हाथ साफ...

MP Crime

फिलहाल चोरी गए सामान का आकलन नहीं किया गया है।

MP Crime :  भोपाल। राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स इलाके में स्थित प्रभु नगर में किराना व्यापारी के घर से अज्ञात चोर करीब 12 लाख रुपए कीमत के जेवरात और कैश ले उड़े। व्यापारी दो दिन पहले परिवार के साथ जबलपुर गए थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब उनका छोटा भाई घर देखने पहुंचा तो दरवाजे का ताला टूटा पड़ा मिला था। घर के एक कमरे में चांदी के बर्तन और लाखों का इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान भी रखा हुआ था, लेकिन चोर वो सभी सामान छोड़ गए। सिर्फ अलमारी में रखे 1.50 लाख कैश और 10.50 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए। शाहजहांनाबाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरी गए सामान का आकलन नहीं किया गया है।


MP Crime : पुलिस के अनुसार, मनोज कुमार जैन किराना व्यापारी है, उनकी मंगलवारा में दुकान है। वह प्रभु नगर में 1100 वर्ग फीट एरिया के मकान में रहते हैं। 14 जनवरी को मनोज जैन अपने परिवार के साथ जबलपुर गए थे। इसके चलते उन्होंने अपने छोटे भाई संजय जैन (49) को घर की देखरेख करने के लिए कहा था। सुबह करीब 8 बजे संजय जैन, मनोज के घर पहुंचे तो उन्हें घर का दरवाजा खुला दिखाई दिया, जब वह घर के अंदर पहुंचे तो सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी भी टूटी पड़ी थी।


MP Crime : संजय ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। डॉग स्क्वॉड और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। यहां से साक्ष्य एकत्रित किए गए। जिस मकान में चोरी हुई थी, वहां सीसीटीवी नहीं लगे हैं, हालांकि पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो दो संदिग्धों का सुराग मिला है, वहीं चोरी को लेकर यह भी जानकारी मिली है कि वारदात बुधवार-गुरुवार रात 3 से 5 बजे के दरमियान हुई है। चोरी की जानकारी लगने के बाद मकान मालिक मनोज जैन भी भोपाल पहुंच गए।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us