Shravan month 2024 : आज से सावन पर्व की हुई शुरुआत, मंदिरों में भक्तों का लगा तांता, जानिए सावन सोमवार का महत्व

- Javed Khan
- 22 Jul, 2024
Shravan month 2024 : आज से सावन पर्व की हुई शुरुआत, मंदिरों में भक्तों का लगा तांता, जानिए सावन सोमवार का महत्व
Shravan month 2024 : नई दिल्ली: शिव भक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज यानी 22 जुलाई 2024 से सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। ये माह महादेव की पूजा अर्चना को समर्पित है। हर साल की तरह इस बार भी सावन माह शुभ योग से भरा है। माह की शुरुआत सोमवार से होने के कारण इस दिन को बेहद शुभ माना गया है। इस दौरान प्रीति योग, आयुष्मान योग और स्वार्थ सिद्ध योग का भी निर्माण हो रहा है। मान्यता है कि इन योग में शिव जी की पूजा आराधना करने पर मनचाहे परिणामों की प्राप्ति होती हैं। वहीं आज सुबह से शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा.
Shravan month 2024 : सावन के पहले सोमवार को व्रत रखने का भी विधान है। इस उपवास को रखने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। वहीं आज से कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो रही है, जिसका समापन सावन शिवरात्रि पर होगा। सावन का ये महीना प्रेम और हरियाली का प्रतीक है। इस माह में हरे रंग का विशेष महत्व माना गया है। सावन का ये पवित्र महीना शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और शिव भक्तों को ये शुभकामना संदेश भेजकर एक दूसरे को बधाइयां दे सकते हैं।
Shravan month 2024 :सावन सोमवार पूजा सामग्री
शिव-पार्वती प्रतिमा, फूल, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, दही, पंच रस, इत्र, गंध रोली, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर, पंच फल, पंच मेवा, मंदार पुष्प, कच्चा दूध, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन, शुद्ध देशी घी, मौली जनेऊ, पंच मिठाई, शहद, गंगाजल, शिव व मां पार्वती की श्रृंगार सामग्री.
Shravan month 2024 : सावन सोमवार व्रत कैसे करें
सावन में सोमवार का व्रत रखने के लिए प्रात: जल्दी उठकर स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
इसके बाद घर के पूजा घर या मंदिर की साफ सफाई करें.
भगवान की पूजा मंदिर या घर में की जा सकती है.
मंदिर या घर में विधि-विधान से शिवलिंग की पूजा करने के बाद अभिषेक करें.
इसके बाद महादेव को सफेद चंदन लगाएं और उन्हें भांग, धतूरा, बिल्वपत्र, आंकड़ा आदि चीजें चढ़ाएं.
फिर भगवान की प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाएं.
इसके बाद सावन सोमवार व्रत की कथा सुनें और भगवान शिव की आरती करें.
अंत में फिर भोग लगाएं
ध्यान रखें कि व्रत वाले दिन सुबह-शाम दोनों समय शिव जी की पूजा करनी है.
Shravan month 2024 :महामृत्युंजय मंत्र
- ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ.
ओम् नमः शिवाय
Shravan month 2024 :सावन सोमवार व्रत नियम
सावन सोमवार व्रत में शिवलिंग का जल से अभिषेक जरूर करना चाहिए.
इस व्रत में एक ही समय भोजन किया जाता है.
व्रत रखने वालों को फलहार करना चाहिए. अन्न का सेवन नहीं करना चाहिए.
व्रत रखने वालों को दिन में सोना नहीं चाहिए.
Shravan month 2024 :शिव जी को क्या लगाएं भोग
भोलेनाथ को हलवा, दही, भांग, पंचामृत, शहद, दूध, सफेद बर्फ़ी, मालपुआ, ठंडई, लस्सी, सूखे मेवे आदि का भोग लगा सकते हैं. यह सारी चीजें शिव जी को बहुत पसंद है.
Shravan month 2024 :सावन सोमवार महत्व
Shravan month 2024 : मान्यता है कि इस समय भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं और पूरी दुनिया का कार्यभार भोलेनाथ संभालते हैं. इसलिए सावन में भोलनाथ की पूजा का बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व होता है.