Share Market: शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, सेंसेक्स 497.5 अंक लुढ़का, जानें निफ़्टी का हाल

Share Market: नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के दौरान तनाव और अमेरिका-चीन के बीच हुए व्यापारिक समझौतों के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने नकारात्मक शुरुआत की। सोमवार की शानदार तेजी को खोते हुए शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 497.5 अंक लुढ़ककर 81,932.40 अंक पर आ गया। इसी तरह, निफ्टी 117.2 अंक गिरकर 24,807.50 अंक पर पहुंचा। हालांकि, इस दौरान भारतीय रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74 पैसे की मजबूती दिखाई और 84.62 के स्तर पर पहुंच गया।
Share Market: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने जबरदस्त उछाल दर्ज किया था, जिसका कारण अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध में नरमी रहा। दोनों देशों ने 90 दिनों की अवधि के लिए पहले से लागू पारस्परिक शुल्क और काउंटर टैरिफ हटाने का समझौता किया है। इस समझौते के तहत चीन अमेरिकी वस्तुओं पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाएगा, जबकि अमेरिका चीनी वस्तुओं पर 30 प्रतिशत कर लगाएगा। इन वैश्विक घटनाओं ने भारतीय बाजार को प्रभावित किया, जिसके चलते निवेशकों में सतर्कता देखी गई।