Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, त्योहारी सीजन में बढ़ने वाली है रेल यात्रियों की मुश्किलें, अगर आप कर रहे टूर प्लान तो चेक कर लें लिस्ट
- Ved B
- 31 Aug, 2024
रायपुर में तीजा और अन्य त्योहारों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के रेल यात्री एक बार फिर मुश्किलों का सामना कर सकते हैं। SECR ने 18 ट्रेनें रद्द कर दी हैं, 6 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है, और 3 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया है।
Train Cancelled: रायपुर: छत्तीसगढ़ में तीजा और अन्य त्योहार करीब है और अब इस बीच रेल यात्रियों की मुश्किलें एकबार फिर बढ़ने वाली हैं, आए दिन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। अब SECR की 18 ट्रेनें फिर से रद्द कर दी गई हैं, 6 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है, और 3 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
इस असुविधा का कारण भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन पर फोर्थ लाइन कनेक्टिविटी का कार्य है, जो 10 से 28 सितंबर तक चलेगा। इसके साथ ही, पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर-मालखेड़ी-गुना रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के कारण भी रेलवे ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। इस अवधि के दौरान 28 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा, जिससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है। बिलासपुर रेल मंडल ने प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण दिया है:
यहां देखें लिस्ट
11 से 28 सितम्बर तक:
- ट्रेन नंबर 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल
- ट्रेन नंबर 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल
- ट्रेन नंबर 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल
10 से 27 सितंबर तक:
- ट्रेन नंबर 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल
- ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
11 से 28 सितम्बर तक:
- ट्रेन संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 18109 टाटा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटा एक्सप्रेस
10, 13, 17 और 20 सितंबर को:
- ट्रेन संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
10, 14, 17 और 21 सितंबर को:
- ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस
11 सितम्बर को:
- ट्रेन नंबर 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस
12 सितम्बर को:
- ट्रेन नंबर 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस
14 और 21 सितंबर को:
- ट्रेन नंबर 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस
16 और 23 सितंबर को:
- ट्रेन नंबर 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस
13 और 20 सितंबर को:
- ट्रेन संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस
15 और 22 सितंबर को:
- ट्रेन संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस
13 और 20 सितंबर को:
- ट्रेन संख्या 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस
15 और 22 सितंबर को:
- ट्रेन संख्या 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस
Train Cancelled: इसके अतिरिक्त, 10 से 22 सितंबर के बीच:
- ट्रेन सं. 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस
- ट्रेन सं. 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस
- ट्रेन सं. 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस
- ट्रेन सं. 12129 पुणे-हावड़ा आज़ाद हिंद एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
Train Cancelled: ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग वाया झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेंगी।
11 से 28 सितम्बर तक:
- ट्रेन नंबर 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर में समाप्त होगी
- ट्रेन नंबर 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर से शुरू होगी
10 से 21 सितंबर तक:
- ट्रेन नंबर 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोदावरी एक्सप्रेस बिलासपुर में समाप्त होगी
12 से 23 सितम्बर तक:
- ट्रेन नंबर 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोदावरी एक्सप्रेस बिलासपुर से शुरू होगी।