14 सूत्रीय मांगों को लेकर ओबीसी महासभा का प्रदर्शन, नारेबाजी कर सरकार को दी चेतावनी

- Rohit banchhor
- 18 Jan, 2025
साथ ही मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल के आंबेडकर पार्क में ओबीसी महासभा ने अपनी 14 सूत्रीय माँगो को लेकर प्रदर्शन किया। ओबीसी महासभा के लोगों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि वह लंबे समय से अपनी लंबित मांगों को लेकर गुहार लगा रहे हैं। लेकिन सरकार कोई सुध नहीं ले रही हैं। उन्होंने जल्द से जल्द सरकार से 14 माँगो को पूरा करने की मांग की है। साथ ही मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
MP News : OBC महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि, 13 प्रतिशत होल्ड OBC आरक्षण को अविलंब बहाल कराने सहित उनकी अन्य मांगें है। सात दिवस के अंदर OBC महासभा की कार्रवाई की माँग की है और यह भी कहा है कि इससे हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहेगा पदाधिकारियों ने बताया कि अगर हमारी बातों पर ध्यान नहीं दिया जाता तो आगे हम प्रदेश व्यापी आंदोलन करेंगे जिसकी ज़िम्मेदार शासन प्रशासन की होगी।
MP News : OBC महासभा के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने अम्बेडकर पार्क को चारों तरफ़ से बंद कर दिया था। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि, OBC समाज के लोग ज़्यादा से ज़्यादा एकजुट न हो इस की वजह से ट्रेनें बंद करवा दी गई हैं।