MP News : बाबा महाकाल की सवारी का नाम बदला, अब जाना जाएगा इस नाम से, सीएम ने किया ऐलान...
- Rohit banchhor
- 02 Sep, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, "आज उज्जैन में बाबा महाकाल की आखिरी 'राजसी सवारी' निकल रही है।
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन में वर्षों से निकल रही बाबा महाकाल की 'शाही सवारी' का नाम बदलकर 'राजसी सवारी' कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस नए नाम का ऐलान करते हुए कहा कि यह सवारी अब 'राजसी सवारी' के नाम से जानी जाएगी। यह नाम परिवर्तन संतों, विद्वानों, और साधु-संतों की मांग पर किया गया है, जिन्होंने 'शाही' शब्द पर आपत्ति जताई थी।
MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, "आज उज्जैन में बाबा महाकाल की आखिरी 'राजसी सवारी' निकल रही है। यह मात्र सवारी नहीं, बल्कि बाबा का जनता के साथ सीधा सरोकार है। उनकी कृपा सब पर बनी रहे। इस साल, आदिवासी कलाकारों और शासकीय बैंड को भी शामिल किया गया है।"
MP News : संतों और साधु-संतों की मांग पर हुआ नाम परिवर्तन
श्रावण-भादो मास के प्रत्येक सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी उज्जैन में निकाली जाती है, जिसमें महाकाल पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलते हैं। इस सवारी का समापन विशेष रूप से भव्य होता है, जिसे 'शाही सवारी' कहा जाता था।
MP News : लेकिन 'शाही' शब्द को लेकर उज्जैन के संतों, विद्वानों और अखाड़ों के साधुओं में असहमति और आक्रोश था। भागवत आचार्य श्री भीमाशंकर जी शास्त्री ने धर्म सभा में 'शाही सवारी' का नाम बदलने की मांग की थी। उनका सुझाव था कि महाकाल की सवारी को 'शाही' के बजाय संस्कृत या हिंदी के किसी उपयुक्त शब्द से संबोधित किया जाए। संतों की इस मांग पर विचार करते हुए, अब इसे 'राजसी सवारी' के नाम से जाना जाएगा।
MP News : इस फैसले से उज्जैन के श्रद्धालुओं और संतों ने संतोष व्यक्त किया है, और अब बाबा महाकाल की 'राजसी सवारी' को लेकर भक्तों में नई उमंग और उत्साह है।