MP News : ओंकारेश्वर में आस्था का अनुपम संगम, सर्वपितृ मोक्ष भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़, पवित्र नर्मदा नदी में किया स्नान

MP News : ओंकारेश्वर : मध्य प्रदेश की पवित्र नगरी ओंकारेश्वर में सर्वपितृ मोक्ष भूतड़ी अमावस्या के अवसर पर नर्मदा तट पर श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस पावन दिन घाटों पर तांत्रिक अनुष्ठान, धार्मिक क्रियाएं और पितृ तर्पण का दौर चला, जो न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि लोक परंपराओं का जीवंत उत्सव भी है।
MP News : नर्मदा के तट पर बसे ओंकारेश्वर में आस्था का अनोखा नजारा देखने को मिला। मालवा और निमाड़ सहित शाजापुर, देवास, उज्जैन, इंदौर, खंडवा और खरगोन जैसे क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु बसों, कारों और ट्रैक्टरों में सवार होकर यहां पहुंचे। घाटों पर देसी तांत्रिक, बड़वा और भोपा ढोल-नगाड़ों, तलवारों और जंजीरों के साथ उपस्थित थे, जो श्रद्धालुओं की बाधाओं को दूर करने के लिए परंपरागत तांत्रिक क्रियाएं करते नजर आए। साथ ही, पितृ तर्पण की प्रक्रिया भी पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुई।
MP News : यह पर्व ओंकारेश्वर में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ सामाजिक एकता और विश्वास का प्रतीक है। यहां अमीर-गरीब, जाति-संप्रदाय और क्षेत्रीय सीमाओं से परे सभी श्रद्धालु एकजुट होकर अपनी आस्था अर्पित करते हैं। लाखों लोग नर्मदा में पवित्र स्नान और पितृ तर्पण के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को जीवित रखते हैं। ओंकारेश्वर का यह अनूठा आयोजन वास्तव में आस्था और सामूहिकता का लोकतांत्रिक उत्सव है।