शराब दुकान बनी सब्जी विक्रेताओं का सर दर्द, मंडी के बजाय मुख्य सड़क पर लगाना पड़ रही दुकान

- VP B
- 03 Sep, 2024
भोपाल के कोलार रोड पर स्थित गेहूंखेड़ा में 4 साल पहले बनाए गए व्यवस्थित मंडी और हाट बाजार में अब भी दुकानदारों की कमी है। दुकानदारों का कहना है कि यहां अच्छी ग्राहकी नहीं मिलती
भोपाल। कोलार रोड पर स्थित गेहूंखेड़ा में 4 साल पहले बनाए गए व्यवस्थित मंडी और हाट बाजार में अब भी दुकानदार नहीं पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां पर दुकानदारों को अच्छी ग्राहकी नहीं मिलती है। इस कारण वे यहां पर अपनी दुकान नहीं लगा रहे है। यहां के दुकानदार ललिता नगर और प्रियंका नगर मेन रोड पर अपनी दुकान लगाकर कमाई कर रहे हैं। यहां पर ग्राहकों के ना आने के पीछे का सबसे बड़ा कारण कलारी यानी शराब दुकान है। बताया जा रहा है कि जब से यहां पर शराब दुकान खुली है, तब से लोग और खरीदार इस मंडी में खरीदारी करने नहीं आ रहे है। इससे दुकानदारों को नुकसान होता है और वे यहां पर दुकान नहीं लगा रहे हैं।
हाट बाजार संगठन के पदाधिकारी का कहना है कि करीब 4 साल पहले 2 करोड़ की राशि से बने गेहूंखेड़ा मंडी और हाट बाजार का लोकार्पण विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा किया गया था। यहां पर पक्के शेड बने हुए हैं। पूरे मंडी क्षेत्र में सीसी वर्क होने के कारण यहां पर ना तो बारिश के दिनों में कीचड़ की समस्या होती है और ना ही अन्य दिनों में धूल की। यहां पर करीब ढाई सौ से अधिक दुकानें लग सकती हैं। लेकिन दुकानदारों द्वारा रुचि नहीं दिखाने के कारण यहां पर से 40 से 50 दुकानदार ही अपनी दुकान लगा रहे हैं। स्थानीय दुकानदार जगदीश, हरिओम, उदयवीर और कंचन ने बताया कि गेहूखेड़ा में व्यवस्थित बाजार बनाया गया है, यहां पर खरीदारी करने के लिए लोग ही नहीं आते हैं।
इससे सभी दुकानदारों को यहां पर नुकसान हो रहा है।ललिता नगर मेन तिराहे से लेकर फाइन एवेन्यू मेन गेट तक और फाइन एवेन्यू से लेकर प्रियंका नगर मेन रोड पर 50 से 100 ठेले और सब्जी वाले अपनी दुकान लगा रहे हैं। यह दुकान रोज लगाई जाती है, इससे यहां से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार नगर निगम प्रशासन से शिकायतें हुई है, लेकिन यहां पर कोई सख्त एक्शन नहीं हो पा रहा है।