Breaking News
:

Jindal Steels: महिला ने जिंदल के बड़े अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा - फ्लाइट में पोर्न दिखाया, फिर शरीर को छूने लगा

Jindal Steels:A woman accused senior Jindal Steels official Dinesh Kumar Sarawgi of showing pornography and sexual harassment during an Etihad Airways flight.

Jindal Steels: महिला ने जिंदल के बड़े अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा - फ्लाइट में पोर्न दिखाया, फिर शरीर को छूने लगा

Jindal Steels: नई दिल्ली। कोलकाता से अबू धाबी जा रही एतिहाद एयरवेज की फ्लाइट में एक महिला ने जिंदल स्टील्स के वरिष्ठ अधिकारी दिनेश कुमार सरावगी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि यात्रा के दौरान सरावगी ने उन्हें पोर्न क्लिप दिखाई और फिर छेड़छाड़ की। महिला ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा की और एयरलाइन कर्मचारियों की मदद के लिए आभार व्यक्त किया।

Jindal Steels:  महिला ने लिखा, “मैं एक उद्योगपति के बगल में बैठी थी, जिनकी उम्र लगभग 65 वर्ष होगी। उन्होंने बताया कि वे ओमान में रहते हैं, लेकिन अक्सर भारत आते हैं। बातचीत के दौरान, उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मुझे फिल्में देखना पसंद है। मैंने हां कहा, तो उन्होंने अपने फोन से पोर्न क्लिप दिखानी शुरू कर दी।” 

Jindal Steels: महिला ने आगे लिखा, “फिर उन्होंने मुझे छूना शुरू कर दिया, जिससे मैं सदमे और डर में थी। मैं वॉशरूम भाग गई और एयरलाइन स्टाफ से शिकायत की। एतिहाद की टीम ने तुरंत कार्रवाई की, मुझे अपने सीट पर बिठाया और चाय और फल दिए।”

Jindal Steels: नवीन जिंदल का आश्वासन**

जिंदल स्टील्स के चेयरमैन नवीन जिंदल ने महिला को आश्वस्त किया है कि मामले की जांच की जाएगी और संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लिखा, “आपने इस घटना के बारे में बोलने के लिए बहुत साहस दिखाया। हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत इस मामले की तुरंत जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

Jindal Steels: महिला ने शिकायत दर्ज नहीं कराई

Jindal Steels: महिला ने आरोप लगाया कि सरावगी ने एयरलाइन स्टाफ से उसकी सीट से उठने के बाद उसके ठिकाने के बारे में पूछा। उसने बताया कि अबू धाबी पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया गया था, लेकिन वह शिकायत दर्ज नहीं करवा सकी क्योंकि उसे बोस्टन की कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी थी। एयरलाइन क्रू ने उसे सुनिश्चित किया कि वह अगले गेट पर सुरक्षित रहे, और पुलिस ने सरावगी से पूछताछ की।

Jindal Steels: 'द प्रिंट' की रिपोर्ट के अनुसार, महिला और सरावगी दोनों ही बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे थे। महिला ने कहा कि विमान रात 9:30 बजे उड़ा था और सुबह 4:30 बजे उतरा। एयरलाइन क्रू ने अबू धाबी में पुलिस को घटना की सूचना पहले ही दे दी थी।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us