एमपी से गुजरात तक चलेगा क्रूज, तैरते महल में पर्यटक कर पाएंगे ऐतिहासिक यात्रा

- Rohit banchhor
- 28 Oct, 2024
इस दौरान पर्यटक नर्मदा से लगे तटीय क्षेत्रों व प्राकृतिक सुंदरता का दीदार करते हुए गुजरात पहुंचेंगे।
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश में गोवा की तरह तैरते हुए महल यानी कूज का आनंद मिलेगा। ये लग्जरी कूज मध्य प्रदेश से गुजरात तक चलाने की तैयारी है। मध्यप्रदेश से चलने वाला ये कूज गुजरात स्थित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी तक जाएगा। इस दौरान पर्यटक नर्मदा से लगे तटीय क्षेत्रों व प्राकृतिक सुंदरता का दीदार करते हुए गुजरात पहुंचेंगे।
MP News : 120 किमी का सफर तय करेगा कुज-
पर्यटन विभाग के मुताबिक मेघनाथ घाट से चलने वाला क्रूज नर्मदा नदी पर लगभग 120 किमी का सफर तय करते हुए केवड़ा स्थित गुजरात के स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक जाएगा। दो राज्यों के बीच चलने वाला ये पहला कूज होगा। गुजरात और मध्यप्रदेश सरकार की सहमति भी बन चुकी है और दोनों राज्यों ने इसे लेकर एमओयू की साइन कर लिया है।