आदिवासियों को साधने कांग्रेस का देशव्यापी कैंप अभियान, एमपी में शिविर को लेकर आमने-सामने बीजेपी-कांग्रेस

भोपाल। कांग्रेस पार्टी देश भर में आदिवासियों को साधने की कवायद में जुटी हुई हैं। उसी क्रम में कांग्रेस द्वारा देश भर में आदिवासी प्रशिक्षण शिविर लगाएं जा रहे हैं। तेलंगाना से इसकी शुरुआत कांग्रेस ने की थी। अब आगे मध्य प्रदेश में इसका अगला कैंप लगेगा। इस शिविर के ज़रिए कांग्रेस आदिवासी समाज के पीड़ितों को न्याय दिलाएगी इसके अलावा जो लोग आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं उनके लिए पार्टी कोर्ट की लड़ाई भी लड़ेगी।
आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने बताया कि हम आदिवासियों की लड़ाई के लिए सड़क पर उतरेंगे। ज़्यादातर आदिवासियों को प्रताड़ित करने में भाजपा की भूमिका है,इसको लेकर भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी का कहना है कि हमने आदिवासियों के कल्याण के लिए सबसे ज़्यादा काम किया हैं।
जब अटल बिहारी प्रधानमंत्री थे तब आदिम जाति मंत्रालय बन,इसके अलावा भाजपा ने आदिवासियों के आदर्शों को भी सम्मान दिया है। भगवानदास सबनानी ने कहा कि आदिवासियों को सब कुछ पता है उन्हें यह भी पता है कि भाजपा की सरकार में ही उनका कल्याण हो रहा। इसलिए कांग्रेस के शिविर लगाने से कोई फ़र्क नहीं पढ़ने वाला है।