CG News: 24 से 26 सितम्बर तक क्रमोन्नति के लिए शिक्षक देंगे नियोक्ता को आवेदन, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने की शिक्षक एलबी से अपील
CG News: रायपुर/महासमुंद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला महासमुंद संघ ने कहा कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन शुरू से ही समयमान वेतनमान/क्रमोन्नति वेतनमान के लिए संघर्ष करती रही है, उन्होंने कहा है कि सहायक शिक्षिका सोना साहू प्रकरण में बिलासपुर हाई कोर्ट के डबल बेंच के फैसले के आधार पर सभी सहायक शिक्षक, शिक्षक तथा व्याख्याताओं को जिनकी सेवा अवधि 10 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उन्हें समयमान वेतनमान/क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ तत्काल प्रदान किया जाना चाहिए।
शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि को आधार मानक़र पूर्व सेवा की गणना पंचायत विभाग तथा शिक्षा विभाग की सेवा अवधि को जोड़ते हुए यथा - 1998 से 2007 तक की सेवा अवधि के लिए प्रथम समयमान वेतनमान/क्रमोन्नति वेतनमान, 2008 से 2017 तक के लिए द्वितीय समयमान वेतनमान/क्रमोन्नति वेतनमान तत्काल प्रदान किया जाये, इसी अनुक्रम में समस्त सहायक शिक्षक, शिक्षक तथा व्याख्याता (एलबी संवर्ग) को प्रथम नियुक्ति तिथि से 10 वर्ष सेवा अवधि के गुणांक में समयमान वेतनमान/क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ प्रदान किया जाये।
CG News: हजारों शिक्षकों का संविलियन से पूर्व सेवा 10 वर्ष पूर्ण नहीं हुआ है, उन्हें भी संविलियन के पूर्व व संविलियन के पश्चात की सेवा मिलकर 10 वर्ष पूर्ण होने पर प्रथम नियुक्ति तिथि की सेवा गणना कर क्रमोन्नति/समयमान वेतन निर्धारण कर लाभ दिया जावे।
चूंकि शिक्षक एलबी संवर्ग को समयमान वेतनमान/क्रमोन्नति वेतनमान दिए जाने का वादा विधानसभा चुनाव 2023 के जन घोषणा पत्र के अनुसार मोदी की गारंटी में शामिल है, अतः छत्तीसगढ़ शासन शीघ्र ही समयमान वेतनमान/क्रमोन्नति वेतनमान की मांग को पूर्ण करे।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने समस्त शिक्षकों को आव्हान किया है कि अभी इस मामले पर कोर्ट केस के लिए जल्दबाजी न करें और सभी प्रदेश भर के सहायक शिक्षक, शिक्षक तथा व्याख्याता गण आगामी 24, 25 तथा 26 सितम्बर को पंचायत विभाग तथा शिक्षा विभाग कार्यालय में समयमान वेतनमान/क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ दिए जाने के लिए आवेदन सौपे। शिक्षा विभाग ने पूर्व में ही रिवाइज्ड एलपीसी जारी करने पत्र लिखा था था, अतः पंचायत, नगरीय निकाय व शिक्षा विभाग अपने अपने हिस्से की राशि समयोजित कर शिक्षक संवर्ग को उनके स्वत्वों का भुगतान शीघ्र करे।
CG News: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कहा है कि सोना साहू प्रकरण को आधार मानते हुए सभी शिक्षक साथी व्यक्तिगत रूप से अपने नियोक्ता को 24 सितंबर को अपने-अपने जिला पंचायत में, 25 सितंबर को जनपद पंचायत में तथा 26 सितम्बर को सम्बंधित विकासखंड खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से आवेदन सौंपे। आवेदन का प्रारूप व जरूरी दस्तावेज के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियो से सहयोग लें।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ भर के प्रभावित करीब 85 हजार एलबी संवर्ग के शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा, साथ ही सहायक शिक्षकों को इससे सबसे अधिक लाभ मिलेगा, क्योकि उन्हें उच्च स्तर का वेतनमान क्रमोन्नति के रूप में प्राप्त होगा।
CG News: एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी,प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान,महासचिव शोभा सिंह देव,प्रदेश संगठन मंत्री पूर्णानंद मिश्रा, प्रचार मंत्री केशव साहू,अर्चना तिवारी,ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहू,विनोद यादव,महेंद्र चौधरी,गजेंद्र नायक,ललित साहू,जिला पदाधिकारी सादराम अजय,नंद कुमार साहू,विजय प्रधान,लालजी साहू,नरेश पटेल,कौतुक पटेल,पुष्पलता भार्गव,दिलीप नायक,खोशिल गेन्ड्रे ,वीरेंद्र नर्बदा,विकासः साहू,कौशल चंद्राकर,तुलेंद्र सागर,जगदीश सिन्हा, भूपाल बंजारा, रूपानंद प्रधान,विजय घाटगे, अनिल साव,मनीषा सोनी, कौशल साहू,सम्पा बोस,लक्ष्मण दास मानिकपुरी, राधे पटेल, ईश्वरी साहू,मनीष अवसरिया, देवेंद्र चंद्राकर,विद्या चंद्राकर,घनश्याम चक्रधारी,दमयंती कौशिक,गौरी शंकर पटेल,सोमनाथ चौहान, गजानंद भोई,हेमंत दास,विजय शंकर विशाल,विजय सामल,देवेंद्र भोई, कैलाश चंद्र पटेल,धर्मेंद्र राणा, पवन यादव,नरेश बारिक, जितेंद्र साहू,शामिल थे। उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव नंदकुमार साहू एवम जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी।