Breaking News
:

CG News : CM विष्णुदेव साय ने संयुक्त पावर कंपनी मुख्यालय भवन की रखी आधारशिला, कहा- छत्तीसगढ़ मुफ्त बिजली की ओर बढ़ रहा

CG News

CG News : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवा रायपुर के सेक्टर-24 में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के संयुक्त मुख्यालय भवन का शिलान्यास किया। गणेश चतुर्थी और छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष के शुभ अवसर पर आयोजित इस समारोह में सीएम ने विधिवत पूजा-अर्चना की और भवन के थ्री-डी मॉडल का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत मौलश्री का पौधा भी लगाया।


CG News : कार्यकुशलता और समन्वय को बढ़ावा


मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह अत्याधुनिक भवन पावर कंपनीज के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यकुशलता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। यह छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन, जनरेशन और ट्रांसमिशन कंपनीज के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करेगा। साथ ही, उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भवन का निर्माण गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए, ताकि यह ऊर्जा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की नई पहचान बने।


CG News : बिजली उत्पादन में छत्तीसगढ़ की प्रगति


सीएम साय ने कहा कि वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ के गठन के समय राज्य में केवल 1400 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता थी, जो अब बढ़कर 30,000 मेगावाट हो गई है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1320 मेगावाट क्षमता के नए संयंत्र का उद्घाटन इस उपलब्धि को और मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि यह प्रगति राज्य के नागरिकों के विश्वास, मेहनत और सहभागिता का परिणाम है।


CG News : नई उद्योग नीति और मुफ्त बिजली का लक्ष्य


मुख्यमंत्री ने बताया कि नई उद्योग नीति के तहत पावर सेक्टर में लगभग 3 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए हैं। इससे अगले कुछ वर्षों में 30,000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली उत्पादन संभव होगा, जिससे न केवल छत्तीसगढ़ को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिलेगी, बल्कि पड़ोसी राज्यों की जरूरतें भी पूरी होंगी। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत छत्तीसगढ़ तेजी से मुफ्त बिजली की ओर बढ़ रहा है, और अब यह योजना दूरस्थ अंचलों तक पहुंच रही है।


CG News : वैश्विक स्तर की अधोसंरचना


सीएम साय ने अपनी हालिया जापान और दक्षिण कोरिया यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ अब वैश्विक स्तर की अधोसंरचना और कार्यसंस्कृति की ओर अग्रसर है। यह संयुक्त मुख्यालय भवन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


CG News : ग्रीन एनर्जी पर आधारित भवन


वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि 270 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह भवन ग्रीन एनर्जी के मानकों पर आधारित होगा। उन्होंने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को छत्तीसगढ़ के निर्माण में उनके योगदान के लिए याद किया और कहा कि यह भवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।


CG News : भवन की विशेषताएं


10,017 वर्ग मीटर में बनने वाला यह नौ मंजिला भवन तीन अलग-अलग टावरों में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन, जनरेशन और ट्रांसमिशन कंपनीज के लिए कार्यालय प्रदान करेगा। 1300 कर्मचारियों की क्षमता वाले इस भवन में 210 सीटों का प्रेक्षागृह, जिम, दो मंजिला बेसमेंट पार्किंग, मैकेनिकल स्टैक पार्किंग और ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। यह भवन बीईई की पांच सितारा और गृहा की फाइव स्टार ग्रीन रेटिंग के मानकों पर निर्मित होगा, जिसमें भवन प्रबंधन प्रणाली से संचालन होगा।


CG News : समन्वय और प्रगति का नया केंद्र


नवा रायपुर में मंत्रालय, संचालनालय और पुलिस मुख्यालय के समीप बनने वाला यह भवन अंतर्विभागीय समन्वय को और मजबूत करेगा। यह छत्तीसगढ़ के ऊर्जा क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, इंद्र कुमार साहू, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और ऊर्जा विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव सहित कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us