MP News : हाफ टाइम में स्कूल से भागे कक्षा 5वीं के दो छात्र, नदी में डूबने से हुई मौत

- Rohit banchhor
- 02 Sep, 2025
छात्र स्कूल के हाफ टाइम के दौरान चुपके से खेल मैदान से निकलकर पास की नदी में नहाने गए थे, लेकिन यह मासूमियत उनकी जिंदगी की आखिरी भूल साबित हुई।
MP News : शहडोल। जिले के सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम दादर में मंगलवार को एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके को मातम में डुबो दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय दादर में कक्षा पांचवीं में पढ़ने वाले दो मासूम छात्रों, संदीप और सौरव की नदी में डूबने से मौत हो गई। दोनों छात्र स्कूल के हाफ टाइम के दौरान चुपके से खेल मैदान से निकलकर पास की नदी में नहाने गए थे, लेकिन यह मासूमियत उनकी जिंदगी की आखिरी भूल साबित हुई।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को स्कूल के हाफ टाइम के दौरान संदीप और सौरव चुपके से स्कूल परिसर से निकल गए और पास की नदी की ओर चले गए। गर्मी और शरारत के मूड में दोनों नहाने के लिए नदी में उतर गए। लेकिन नदी का तेज बहाव और गहरा पानी उनकी समझ से परे था। कुछ ही मिनटों में दोनों गहरे पानी में समा गए और लापता हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण नदी की ओर दौड़े और बच्चों की तलाश शुरू की।
सीधी थाना पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव नदी से बरामद किए गए। सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों छात्र हाफ टाइम में स्कूल से चुपके से निकलकर नदी की ओर गए थे, जहां यह दुखद हादसा हुआ। इस हादसे के बाद ग्रामीणों और परिजनों में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की निगरानी में लापरवाही बरती, जिसके कारण यह हादसा हुआ।