CG News : 10 बड़े नक्सली लीडर्स को ढेर करने पर डीजीपी ने जवानों के साथ साझा किया ‘बड़ा खाना’

- Rohit banchhor
- 14 Sep, 2025
जिनमें 1 करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर मनोज उर्फ मॉडेम बालकृष्ण भी शामिल था।
CG News : गरियाबंद। जिले में मैनपुर क्षेत्र के मटाल जंगल में 10 से 12 सितंबर तक चले नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की। इस अभियान में ई-30, विशेष कार्य बल (एसटीएफ), छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) और कोबरा 207 बटालियन की संयुक्त टीम ने 10 प्रमुख नक्सली नेताओं को ढेर कर दिया, जिनमें 1 करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर मनोज उर्फ मॉडेम बालकृष्ण भी शामिल था।
इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने एके-47, इंसास, एसएलआर जैसे स्वचालित हथियारों सहित भारी मात्रा में नक्सली सामग्री भी बरामद की। इस शानदार उपलब्धि पर गरियाबंद पुलिस लाइन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अरुण देव गौतम, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नक्सल विरोधी अभियान) विवेकानंद सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक (रायपुर रेंज) अमरेश मिश्रा, बीएसएफ, सीआरपीएफ और कोबरा 207 के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान डीजीपी गौतम ने जवानों को बधाई दी और उनके साथ ‘बड़ा खाना’ साझा कर उनकी वीरता और समर्पण की सराहना की। गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा सहित सभी जवानों को इस ऐतिहासिक सफलता के लिए शुभकामनाएं दी गईं।