CG Crime : पत्नी से विवाद के बाद दामाद ने सास को टंगिया से काटा, मौके पर मौत, आरोपी गिरफ्तार

CG Crime : धमतरी। जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम हिंछापुर में एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया। पत्नी से पारिवारिक विवाद के बाद गुस्से में भड़के एक व्यक्ति ने अपनी सास पर टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात में 40 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सिहावा थाना पुलिस के अनुसार, यह घटना गुरुवार सुबह ग्राम हिंछापुर में हुई। मृतिका की पहचान जगोतीन बाई कमार 40 वर्ष निवासी हिंछापुर के रूप में हुई है। आरोपी सुरेश कमार, जो कोटाभर्री का निवासी है, सुबह से शराब के नशे में था और अपनी पत्नी कुलेश्वरी मकार के साथ मारपीट कर रहा था। विवाद के बाद डरकर कुलेश्वरी घर से भाग गई। पत्नी की तलाश में सुरेश अपनी सास जगोतीन बाई के घर पहुंचा और उससे पूछताछ करने लगा।
जब जगोतीन ने सुरेश को डांटकर घर से जाने को कहा, तो वह गुस्से में आ गया। उसने अपने पास रखे टंगिया (कुल्हाड़ी) से सास पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में जगोतीन के गले, दाहिने कान के नीचे और पीठ पर गहरे घाव लगे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सिहावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सुरेश कमार को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धमतरी के सरकारी अस्पताल भेज दिया।