Delhi High Court Bomb Threat: दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, HC को ईमेल पर मिली थी बम की धमकी

Delhi High Court Bomb Threat: नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट को 12 सितंबर 2025 को सुबह 8:39 बजे एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें कोर्ट परिसर और जजों के चैंबर में तीन बम रखे होने का दावा किया गया। ईमेल में कहा गया कि बम दोपहर 2 बजे तक विस्फोट करेंगे। रजिस्ट्रार जनरल अरुण भारद्वाज सहित अन्य अधिकारियों को यह मेल 10:41 बजे मिला। इसके बाद कोर्ट में चल रही सुनवाई तुरंत रोक दी गई, और वकील, पक्षकार व बेंच कोर्ट रूम से बाहर निकल आए।
Delhi High Court Bomb Threat: दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, कैट एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। तीन घंटे की सघन तलाशी में कोर्ट के हर कोने की जांच की गई, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला। नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया कि ईमेल फर्जी था और इसका हाल के स्कूलों को मिली धमकियों से कोई संबंध नहीं है।
Delhi High Court Bomb Threat: पिछले डेढ़ साल में दिल्ली-एनसीआर में 500 से अधिक प्रतिष्ठानों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, जिन्हें पुलिस ने फर्जी करार दिया। दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ईमेल के स्रोत की जांच शुरू कर दी है।