Breaking News
:

Boxing Day Test: ट्रेविस हेड की अश्लील सेलिब्रेशन से क्रिकेट जगत में मचा बवाल, नवजोत सिंह सिद्धू ने की कड़ी सजा की मांग

Travis Head's controversial celebration after dismissing Rishabh Pant during the Boxing Day Test sparked debates, as India collapsed and Australia secured a 184-run victory in Melbourne.

Boxing Day Test: मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड की बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत के आउट होने के बाद की गई अजीब सेलिब्रेशन ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। हेड ने पंत को आउट करने के बाद अपनी एक अंगुली को दूसरी हाथ की हथेली में 'O' के आकार में घुमाया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया। पंत के आउट होने के बाद भारत कोलैप्स कर गई जिसके कारण टीम को बड़ी हार झेलनी पड़ी और ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से मुकाबला जीत लिया।


Boxing Day Test: हेड ने अपनी सेलिब्रेशन को लेकर ट्रिपल एम रेडियो पर कहा, "यह ‘फिंगर ऑन द आइस’ का संकेत था, जो मैंने श्रीलंका में शुरू किया था। इसका मतलब था कि मैं अगली बॉलिंग के लिए तैयार हो रहा हूं।" हालांकि, इस सेलिब्रेशन पर भारतीय पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कड़ी आलोचना की। सिद्धू ने इसे अपमानजनक और 'जेंटलमैन के खेल' के खिलाफ बताया और आईसीसी से हेड पर सख्त कार्रवाई की मांग की।


Boxing Day Test: सिद्धू ने सोशल मीडिया पर लिखा, "यह व्यवहार न सिर्फ एक खिलाड़ी, बल्कि 1.5 बिलियन भारतीयों का अपमान है। ऐसे कार्यों से बुरा उदाहरण सेट होता है, खासकर जब बच्चों और परिवारों के सामने खेल हो। हेड को सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में यह उदाहरण बने।" हालांकि, कुछ लोग हेड की सेलिब्रेशन को मजाकिया मानते हुए इसे मामूली बात समझते हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी हेड की इस सेलिब्रेशन को हल्के-फुल्के तरीके से समझाया और इसे एक जोक करार दिया।


Boxing Day Test: इस टेस्ट के दौरान और भी विवाद हुए, जिसमें विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास के बीच बहस और यशस्वी जायसवाल के आउट होने का विवाद शामिल था। इस मैच के बाद अब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को बढ़त मिली है और क्रिकेट लवर्स इस सीरीज के अगले मैचों का बेसब्री से इंतजार कर रही है।




Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us