Big Accident : हाइवा की टक्कर से बाइक सवार 4 युवकों की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल...

- Rohit banchhor
- 18 Feb, 2025
पुलिस ने कहा कि परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Big Accident : रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 4 युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना चोरहटा थाना क्षेत्र के बनकुइयां मरहा मार्ग पर हुई, जहां तेज रफ्तार हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी। घटना के बाद मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे और आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।
Big Accident : पुलिस ने परिजनों से बातचीत कर जाम हटाने का प्रयास किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दें कि पांचों युवक एक ही बाइक पर सवार थे, जो यातायात नियमों का उल्लंघन था। इस लापरवाही के कारण हादसे की आशंका जताई जा रही है। मृतकों की पहचान ग्राम जेरूका के निवासियों के रूप में की गई है।
Big Accident : घायल युवक को संजयगांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। रीवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि हादसे में एक डंपर ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मारी। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हाइवा वाहन को रोक लिया। पुलिस ने कहा कि परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।