Assembly by-election: दक्षिण उपचुनाव की मतगणना कल, कड़ी सुरक्षा के बीच तैयारियां पूरी

Assembly by-election: रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को हुए उपचुनाव की मतगणना कल, 23 नवंबर को सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। मतगणना सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती से शुरू होगी, जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की गिनती शुरू की जाएगी।
Assembly by-election: सुरक्षा व्यवस्था:
स्ट्रांग रूम में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और पुलिस के 200 से अधिक जवान तैनात रहेंगे।
स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर कुल 56 कैमरे लगाए गए हैं, जो 24 घंटे निगरानी करेंगे।
Assembly by-election: मतगणना प्रक्रिया:
कुल 19 राउंड में मतगणना होगी, जिसमें 14 टेबल पर 42 कर्मचारी तैनात रहेंगे। डाक मतपत्रों की गिनती के लिए दो अतिरिक्त टेबल लगाए जाएंगे। चुनाव अधिकारियों ने निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।