Breaking News
Download App
:

Anant Ambani wedding cost: जानिए अनंत-राधिका की शादी में मुकेश अंबानी ने कितने करोड़ किए खर्च, 7 लाख का है एक वेडिंग कार्ड, 350 से अधिक प्लेन गेस्ट को लेकर पहुंचे थे...

Anant Ambani wedding cost:

Anant Ambani wedding cost: जानिए अनंत-राधिका की शादी में मुकेश अंबानी ने कितने करोड़ किए खर्च, 7 लाख का है एक वेडिंग कार्ड, 350 से अधिक प्लेन गेस्ट को लेकर पहुंचे थे...

Anant Ambani wedding cost: भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में  5000 करोड़ खर्च का आकलन किया गया है. यह अंबानी परिवार की आखिरी शादी है, और मुकेश अंबानी इस मौके पर कोई कसर नहीं छोड़ा है। प्री-वेडिंग से लेकर क्रूज पार्टी तक, कई भव्य आयोजनों में हजारों करोड़ खर्च किया।



Anant Ambani wedding cost: अनंत और राधिका की शादी की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। हर कोई जानना चाहता है कि मुकेश अंबानी इस शादी में कितना पैसा खर्च कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस शादी में होने वाले खर्च का खुलासा किया गया है।







Anant Ambani wedding cost: 7 लाख का है एक वेडिंग कार्ड




Anant Ambani wedding cost: अंबानी परिवार द्वारा भेजे जा रहे शादी के एक कार्ड की कीमत 7 लाख रुपये बताई जा रही है। इससे पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में 1 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। यह समारोह जामनगर में हुआ था, जिसमें 350 से अधिक प्लेन गेस्ट को लेकर पहुंचे थे, और यह खर्च भी अंबानी ने ही किया था। इस फंक्शन में मशहूर पॉपस्टार रेहाना ने परफॉर्म किया था।




Anant Ambani wedding cost: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी इटली में हुई थी। इस पार्टी में कई नामचीन हस्तियां शामिल थीं। गेस्ट के लिए 12 प्राइवेट एयरक्राफ्ट और लग्जरी गाड़ियों का इंतजाम किया गया था। इस प्री-वेडिंग पार्टी के लिए अंबानी ने 500 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इस प्रकार केवल प्री-वेडिंग में ही अंबानी परिवार ने 1.5 हजार करोड़ रुपये खर्च किए थे।

Anant Ambani wedding cost: अनंत-राधिका की शादी में VVIP गेस्ट और रिटर्न गिफ्ट

Anant Ambani wedding cost: अनंत-राधिका की इस शादी में कई VVIP गेस्ट शामिल हुए। इन सभी गेस्ट को रिटर्न गिफ्ट में करोड़ों की घड़ियां भी दी गई, जिनकी जिम्मेदारी स्वदेश  अन्य गेस्ट को कश्मीर, बनारस और राजकोट से मंगवाए गए खास तोहफे दिए गए।


Anant Ambani wedding cost: शादी में 3 हजार करोड़ रुपये का खर्च


Anant Ambani wedding cost: आज अनंत और राधिका की शादी के इस फंक्शन में अंबानी परिवार 3000 करोड़ रुपये खर्च किया है। शादी से पहले हल्दी और मेहंदी के जो प्री-वेडिंग फंक्शन हुए थे, वे मुंबई में हुए थे, और इनमें जस्टिन बीबर ने परफॉर्म किया था। कुल मिलाकर शादी का खर्च तकरीबन 5 हजार करोड़ रुपये है।



Anant Ambani wedding cost: विदेश की कई बड़ी हस्तियां हुए शामिल


Anant Ambani wedding cost: इस ग्रैंड वेडिंग में एचएसबीसी समूह के चेयरमैन मार्क टकर, अरामको के सीईओ अमीन नासर, मॉर्गन स्टेनली के एमडी माइकल ग्रिम्स, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, मुबाडाला के एमडी खलदून अल मुबारक, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन जे ली, लॉकहीड मार्टिन के सीईओ जेम्स टैक्लेट, बीपी के सीईओ मरे औचिनक्लोस, टेमासेक के सीईओ दिलहान पिल्ले और एरिक्सन के सीईओ बोरजे एकहोम शामिल हुए। इनके अलावा ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, ब्रिटिश पोडकास्टर जे शेट्टी, पूर्व स्वीडिश प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ड्ट, पूर्व कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन और फीफा के अध्यक्ष जियाननी इन्फेंटिनो भी इस शादी में शामिल हुए।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us