Breaking News
:

UP News : सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेला की तैयारियों की समीक्षा की, 20 दिसंबर तक सभी कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

UP News

UP News : गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में विश्व प्रसिद्ध मकर संक्रांति खिचड़ी मेले की तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा की और साफ निर्देश दिए कि 20 दिसंबर तक सारे काम हर हाल में पूरे कर लिए जाएं। सीएम ने कहा कि इस मेले से पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, नेपाल और दुनिया भर के सनातन श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है, इसलिए सुरक्षा, सुविधा और सहूलियत में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।


UP News : बैठक में सीएम ने एक-एक विभाग की तैयारी का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने दूरदर्शन और आकाशवाणी से मेले का लाइव प्रसारण कराने, देश-विदेश के विभिन्न स्टेशनों से खिचड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने, सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक स्पेशल बसों की व्यवस्था करने और इनका व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिए। शीतलहर को देखते हुए अलाव की लकड़ी का स्टॉक, रैन बसेरों में बिस्तर-कंबल, कम्युनिटी किचन और भंडारों को बढ़ावा देने को कहा।


UP News : सुरक्षा के मोर्चे पर सीएम ने महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग हेल्प डेस्क, पर्याप्त महिला पुलिस, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, पीए सिस्टम से लगातार सूचना, भीड़ नियंत्रण के लिए एनसीसी- सिविल डिफेंस की मदद और यातायात पुलिस-होमगार्ड की भारी तैनाती के निर्देश दिए। मेला क्षेत्र को जीरो वेस्ट इवेंट बनाने, हर सड़क-गली की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट ठीक करने, अस्थायी दुकानों-झूलों की सेफ्टी चेकिंग और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच पर भी खास जोर दिया। स्वास्थ्य विभाग को हेल्थ कैंप और अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखने को कहा।


UP News : सीएम ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “श्रद्धालु भगवान नाथ की शरण में आते हैं। एक भी श्रद्धालु को तकलीफ नहीं होनी चाहिए। कोई खुले में न सोए, कोई भूखा न रहे, कोई असुरक्षित महसूस न करे।” बैठक में महापौर, डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त और सभी संबंधित विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे। अब गोरखपुर में मकर संक्रांति खिचड़ी मेला को भव्य और सुरक्षित बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us