जल संकट की ओर बढ़ रहा प्रदेश, खुद मुख्यमंत्री नई माना, फिर ये भी कहा

जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पुष्टि की, इस वर्ष जम्मू-कश्मीर जल संकट की ओर बढ़ रहा है. CM उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि राज्य इस वर्ष एक जल संकट की स्थिति का सामना कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई नयी समस्या नहीं है, बल्कि यह कुछ वर्षों से बन रही है।
उन्होंने कहा, "जबकि सरकार को जल प्रबंधन और संरक्षण के लिए अधिक प्रोएक्टिव दृष्टिकोण अपनाना होगा, यह केवल सरकारी केंद्रित प्रयास नहीं हो सकता। जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों को जल को जिस तरह से हम देखते हैं, उसमें बदलाव लाना होगा।"
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वे जल शक्ति (पीएचई) विभाग द्वारा इस विकसित हो रहे संकट से निपटने के लिए उठाए जा रहे उपायों की समीक्षा करेंगे। उमर अब्दुल्ला ने यह भी घोषणा की कि आने वाले महीनों में वे जम्मू-कश्मीर के नागरिकों से बात करेंगे ताकि हम सामूहिक रूप से क्या कर सकते हैं, इस पर चर्चा हो सके।