विपक्ष के बड़े नेताओं को पकड़ने वाली जांच एजेंसियां सौरभ शर्मा को लुक आउट नोटिस के बाद भी पकड़ नही पाई: मुकेश नायक

भोपाल। आरटीओ विभाग के करोड़पति पूर्व कांस्टेबल सौरव शर्मा और चेतन गौर के मामले में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला शुरू कर दिया हैं। मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बड़ा आरोप लगाते हुए आज कहा कि सरकार के संरक्षण में यह सारा खेल चल रहा है। मुकेश नायक ने कहा कि सौरव शर्मा का साथी चेतन गौर को सरकारी गवाह बनाने की योजना बनाई जा रही है और यह स्क्रिप्ट जब लिखी गई जब सौरव शर्मा 41 दिन तक फरार रहा।
नायक ने कहा कि लोकायुक्त पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई और वह 23 दिसंबर 2024 को दुबई से भारत आ गया लेकिन जांच एजेंसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। एक तरफ जहां देश के अन्य नेताओं जिसमे हेमंत सोरेन, मनीष सिसोदिया, अरविन्द केजरीवाल को को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन इधर 40 दिन में मामले को रफा दफा करने की तैयारी कर की गई है। नायक ने कहा कि पूर्व मंत्री भूपेंद सिंह का कहना है कि मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।
मुकेश नायक ने कहा कि सहकारिता मंत्री गोविन्द राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेंद सिंह इस मामले से जुड़े हुए हैं। कांग्रेस पार्टी इनकी गिरफ्तारी की मांग करती है। नायक ने कहा कि गोविन्द सिंह राजपूत ने सबसे बड़ा फ्रॉड किया हैं। उसकी भी जांच होना चाहिए।