Breaking News
:

Surya VHF Radar: भारत ने विकसित किया ‘सूर्या’ VHF रडार, स्टील्थ फाइटर जेट्स भी नहीं दे पाएगा चकमा, ये घातक तिकड़ी दुश्मन को कर देगी नेस्तनाबूद

Surya VHF Radar

Surya VHF Radar: नई दिल्ली: भारत ने ‘मेक इन इंडिया’ (Make in India) पहल के तहत स्वदेशी ‘सूर्या’ VHF रडार विकसित कर रक्षा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह अत्याधुनिक रडार स्टील्थ तकनीक से लैस छठी पीढ़ी के फाइटर जेट्स, जैसे चीन के J-20 और ड्रोन्स जैसे विंग लूंग, को भी आसानी से ट्रैक कर सकता है, जो सामान्य रडार की पहुंच से बाहर रहते हैं।


सूर्या VHF रडार: स्टील्थ विमानों के लिए खतरा

बेंगलुरु की अल्फा डिजाइन टेक्नोलॉजी लिमिटेड (ADTL) ने भारतीय वायुसेना के लिए 200 करोड़ रुपये की लागत से इस रडार को विकसित किया है। VHF (वेरी हाई फ्रिक्वेंसी) बैंड पर आधारित यह रडार लंबी तरंगदैर्ध्य का उपयोग करता है, जो स्टील्थ तकनीक वाले विमानों को पकड़ने में सक्षम है।


सूर्या VHF रडार की प्रमुख विशेषताएं

-360 किमी की रेंज: 2 वर्ग मीटर रडार क्रॉस सेक्शन वाले लक्ष्यों को ट्रैक करने की क्षमता।

-360 डिग्री कवरेज: प्रति मिनट 10 बार घूमने की गति के साथ पूर्ण क्षेत्र की निगरानी।

-3D रडार तकनीक: कम ऊंचाई पर उड़ने वाले लक्ष्यों को भी सटीकता से पहचानने की सुविधा।

-मोबाइल यूनिट: दो 6×6 हाई-मोबिलिटी वाहनों पर तैनात, जो किसी भी भौगोलिक परिस्थिति में त्वरित तैनाती के लिए उपयुक्त है।


पूरी तरह स्वदेशी, बिना विदेशी सहायता

‘सूर्या’ रडार पूरी तरह भारत में डिजाइन और निर्मित किया गया है, बिना किसी विदेशी तकनीकी सहायता के। यह भारत की रक्षा तकनीक में आत्मनिर्भरता और उन्नत इंजीनियरिंग का शानदार उदाहरण है।


आकाश और QRSAM के साथ बनाएगा घातक तिकड़ी

रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, सूर्या रडार को आकाश मिसाइल सिस्टम और QRSAM (Quick Reaction Surface-to-Air Missile) के साथ एकीकृत करने पर यह एक अजेय वायु रक्षा नेटवर्क बनाएगा। यह नेटवर्क चीन के J-20 जैसे स्टील्थ फाइटर जेट्स और अन्य उन्नत हवाई खतरों के लिए गंभीर चुनौती पेश करेगा।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us