RERA Integrated Portal: रेरा का नया एकीकृत पोर्टल हुआ शुरू,आवासन व शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू मौजूद रहे

- Pradeep Sharma
- 05 Sep, 2025
RERA Integrated Portal: नई दिल्ली/रायपुर। रियल एस्टेट (विनियमन व विकास) अधिनियम 2016 के अंतर्गत केंद्रीय परामर्श परिषद की पांचवीं बैठक नई दिल्ली स्थित संकल्प भवन में केंद्रीय आवासन व शहरी
RERA Integrated Portal: नई दिल्ली/रायपुर। रियल एस्टेट (विनियमन व विकास) अधिनियम 2016 के अंतर्गत केंद्रीय परामर्श परिषद की पांचवीं बैठक नई दिल्ली स्थित संकल्प भवन में केंद्रीय आवासन व शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आवासन व शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू, केंद्र व राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी, रेरा प्राधिकरण अध्यक्षों व पदाधिकारियों, गृह खरीदारों और डेवलपर्स संघों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
रेरा ने रियल एस्टेट सेक्टर में की पारदर्शिता: तोखन साहू
RERA Integrated Portal: इस अवसर पर एकीकृत रेरा पोर्टल का शुभारंभ किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि रेरा ने आवासीय व निर्माण क्षेत्र को नियमित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। रेरा ने इस क्षेत्र में आवश्यक पारदर्शिता और उत्तरदायित्व स्थापित किया है, जिससे गृह खरीदारों और निवेशकों का विश्वास पुनः स्थापित हुआ है।
RERA Integrated Portal:बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में रेरा को और प्रभावी व सशक्त करने, पारदर्शिता सुनिश्चित करने तथा रियल एस्टेट क्षेत्र में जनजागरूकता बढ़ाने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर ‘अमृतकाल 2025’ अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का अंतिम छोर तक पहुंचने वाला आयोजन 31 मार्च 2025 तक 5,000 से अधिक स्थानीय निकायों में किया जाएगा।