CG News: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने GST 2.0 रिफॉर्म्स का किया स्वागत, कहा- गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगी राहत…

CG News: रायपुर: रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार 22 सितंबर से लागू होने वाले GST 2.0 रिफॉर्म्स का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नीतियों और जनता-हितैषी निर्णयों का परिणाम है। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने देश की 140 करोड़ जनता को तोहफा दिया है। इससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की जेब पर से बोझ कम करेगा।
CG News: सांसद अग्रवाल ने कहा कि नई दरों से दूध एवं डेयरी उत्पाद, नमकीन, मिठाई, सूखे मेवे, साबुन, टूथपेस्ट, कपड़े, जूते-चप्पल, घरेलू सामान, दवाइयां, बच्चों की किताबें, नोटबुक और पेंसिल जैसी दैनिक उपयोग की वस्तुएं अब और भी सस्ती होंगी। इसके साथ ही मोटर साइकिल, कार और किसानों के लिए ट्रैक्टर पर भी कीमतों में राहत मिलेगी।
CG News: सांसद बृजमोहन ने आगे कहा कि इससे हर घर के खर्च में कमी आएगी और बची हुई राशि परिवार की अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक होगी। व्यापार में भी बढ़ोत्तरी होगी, यह सुधार देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ-साथ उपभोक्ताओं को सीधा लाभ पहुंचाने वाला साबित होगा। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि हम सब मिलकर इस ऐतिहासिक सुधार का स्वागत करें और नए भारत के निर्माण में योगदान दें।