Breaking News
:

रणजी ट्रॉफी रिकार्ड: आयुष ने तोड़ा यशस्वी जायसवाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, हासिल किया ये नया कीर्तिमान

Ranji Trophy Record: मुंबई के युवा क्रिकेटर आयुष म्हात्रे ने मंगलवार को अहमदाबाद में नगालैंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में

Ranji Trophy Record: मुंबई के युवा क्रिकेटर आयुष म्हात्रे ने मंगलवार को अहमदाबाद में नगालैंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में

 मुंबई। Ranji Trophy Record: मुंबई के युवा क्रिकेटर आयुष म्हात्रे ने मंगलवार को अहमदाबाद में नगालैंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में लिस्ट ए क्रिकेट में 150 से अधिक रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने इस मामले में हमवतन यशस्वी जयसवाल का रिकॉर्ड तोड़ा। आयुष की उम्र 17 साल और 168 दिन थी, जबकि यशस्वी ने 17 साल और 291 दिन की उम्र में 2019 में झारखंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।


Ranji Trophy Record: म्हात्रे ने अपनी तूफानी पारी में 117 गेंदों पर 181 रन बनाए, जिसमें 11 छक्के और 15 चौके शामिल थे। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत मुंबई ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 403 रन बनाए।


Ranji Trophy Record: विरार उपनगर के रहने वाले आयुष म्हात्रे ने इस सत्र में मुंबई टीम में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने ईरानी कप में मुंबई की जीत में अहम योगदान दिया, जहां टीम ने 27 साल बाद शेष भारत को हराकर ट्रॉफी जीती। रणजी ट्रॉफी में पदार्पण के दौरान म्हात्रे ने बड़ौदा के खिलाफ 71 गेंदों पर 52 रन बनाए थे, हालांकि मुंबई को मैच में हार का सामना करना पड़ा।


Ranji Trophy Record: इसके बाद, उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 232 गेंदों पर 176 रन की शानदार पारी खेली, जिससे मुंबई को नौ विकेट से जीत मिली। हालांकि त्रिपुरा और ओडिशा के खिलाफ वह प्रभाव नहीं छोड़ सके, लेकिन सेना के खिलाफ 149 गेंदों में 116 रन की पारी खेलकर उन्होंने अपना दूसरा शतक लगाया।


Ranji Trophy Record: आयुष ने अंडर-19 एशिया कप में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और जापान (54) और यूएई (नाबाद 67) के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेलीं। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में वह जल्दी आउट हो गए। इसके बाद, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में नहीं खेला, लेकिन 50 ओवर के राष्ट्रीय टूर्नामेंट में कर्नाटक के खिलाफ 78 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी वापसी की।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us