Raipur City News : दीक्षारंभ समारोह में विधायक राजेश मूणत ने की घोषणा, विद्यार्थियों को मिलेंगे स्कूटी, बुलेट और नगद पुरस्कार...

- Rohit banchhor
- 06 Aug, 2024
Raipur City News : रायपुर। रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है।
Raipur City News : रायपुर। रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने रायपुर के सभी महाविद्यालयों में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, रॉयल एनफील्ड बुलेट और नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। यह घोषणा शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय के दीक्षारंभ समारोह 2024 में की गई।
Raipur City News : विधायक मूणत ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा का उद्देश्य ज्ञानवर्धन के लिए होता था, लेकिन अब यह रोजगार परक शिक्षा बन गई है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए संघर्ष करने और नकारात्मक सोच से बचने की सलाह दी। उन्होंने साइंस कॉलेज के स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को 25-25 हजार रुपए की राशि, स्कूटी और बुलेट पुरस्कार के रूप में देने की घोषणा की है।
Raipur City News : समारोह में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए मनोनीत एम्बेसडर और नव प्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। महाविद्यालय में प्रवेशित स्नातक प्रथम वर्ष के बायो, गणित समूह एवं बीसीए प्रथम वर्ष के सर्वाेच्च अंक प्राप्त 6 छात्र-छात्राओं का मनोनयन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एम्बेसडर के रूप में किया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी और प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।