Raipur City News : 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में कवासी लखमा के बेटे हरीश से ED की पूछताछ...

- Rohit banchhor
- 27 Jan, 2025
ईडी अधिकारियों ने उनसे 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए पूछताछ की।
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई लगातार जारी है। इस घोटाले में अब तक कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं, और ताजा जानकारी के अनुसार, ईडी ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा को तलब किया है। आज सुबह हरीश लखमा अपने वकील के साथ ईडी के दफ्तर पहुंचे, जहां ईडी अधिकारियों ने उनसे 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए पूछताछ की।
Raipur City News: सूत्रों के अनुसार, हरीश लखमा से घोटाले में उनकी भूमिका और अन्य संबंधित पहलुओं पर सवाल किए गए हैं। बता दें कि इससे पहले 15 जनवरी को ईडी ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद 21 जनवरी को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। अब 5 फरवरी को कवासी लखमा को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Raipur City News : ईडी ने इस मामले में गहरी जांच शुरू कर दी है, और अब तक कई बड़े अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं से पूछताछ की जा चुकी है। 2161 करोड़ रुपये के इस शराब घोटाले ने राज्य में राजनीतिक हलचल मचा दी है, और इसे लेकर विपक्षी दल लगातार राज्य सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।