PM Modi Birthday: जानिए कौनसा फ़ोन इस्तेमाल करते है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, न हैक हो सकता है, न ही ट्रेस, जानें इसकी खासियतें

PM Modi Birthday: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देशभर में उत्साह है। इस खास मौके पर एक दिलचस्प सवाल उठ रहा है- आखिर पीएम मोदी किस फोन का इस्तेमाल करते हैं? सुरक्षित संचार के लिए सरकारी अधिकारियों को विशेष उपकरणों की जरूरत होती है। एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट के एक ब्लॉग के अनुसार, पीएम मोदी RAX फोन का उपयोग करते हैं, जो सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DoT) द्वारा विकसित है।
PM Modi Birthday: RAX फोन एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। इसमें एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन सुनिश्चित करने वाली तीन लेयरें हैं, जो हैकिंग या ट्रैकिंग को लगभग असंभव बनाती हैं। यह मिलिट्री फ्रीक्वेंसी बैंड्स पर काम करता है।
PM Modi Birthday: फ़ोन के फीचर्स
-फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन: केवल अधिकृत यूजर ही फोन चला सकते हैं।
-लाइव पिक्चर वेरिफिकेशन: कॉल के दौरान कॉलर की लाइव तस्वीर दिखाई जाती है, जो जोखिम कम करती है।
-हैंडसेट-स्टेज एन्क्रिप्शन: संचार हैंडसेट स्तर पर ही एन्क्रिप्ट होता है, टैपिंग रोकता है।
-सरकारी निगरानी: NTRO और DEITY जैसी एजेंसियां इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं।
PM Modi Birthday: सरकारी अधिकारियों के लिए RAX फोन की कीमत सार्वजनिक नहीं है। यह डिवाइस गोपनीय सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए आदर्श है। पीएम मोदी की डिजिटल सिक्योरिटी पर जोर इस फोन को चुनने का कारण है। जन्मदिन पर यह जानकारी उनके टेक-सेवी व्यक्तित्व को उजागर करती है।