Breaking News
:

Osaka World Expo 2025: जापान के ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो में भारतीय रेलवे की धाक, चिनाब ब्रिज बना आकर्षण का केंद्र

Chenab Bridge replica displayed at India Pavilion in Osaka Expo 2025

Osaka World Expo 2025: ओसाका/मुंबई। जापान के ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो 2025 में भारत ने अपनी तकनीकी प्रगति और रेलवे की शानदार उपलब्धियों को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया है। युमेशिमा के कृत्रिम द्वीप पर 13 अक्टूबर तक चलने वाले इस एक्सपो में इंडिया पवेलियन में भारतीय रेलवे की विशेष प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसमें वंदे भारत एक्सप्रेस और विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल चिनाब ब्रिज ने जापानी और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों का ध्यान खींचा है।




वंदे भारत की रफ्तार, पर्यावरण-अनुकूल तकनीक, वातानुकूलित कोच, स्वचालित दरवाजे, बायो टॉयलेट्स, जीपीएस, ऑनबोर्ड कैटरिंग, वाई-फाई और सीसीटीवी सुरक्षा सुविधाओं की सराहना हो रही है, जबकि 1,486 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित चिनाब ब्रिज की 359 मीटर ऊंचाई, 28,660 मेगाटन स्टील से बनी मजबूती, भूकंप और आतंकी हमलों का सामना करने की क्षमता ने दर्शकों को आश्चर्यचकित किया है। यह पुल एफिल टावर से 35 मीटर और कुतुब मीनार से पांच गुना ऊंचा है। इसके अलावा, भारत का पहला केबल-स्पैन रेल ब्रिज अंजी खड्ड और ग्रीन टेक्नोलॉजी पर आधारित इलेक्ट्रिक इंजन भी प्रदर्शनी में चर्चा का विषय बने हैं।




एक्सपो की थीम “Designing Future Society for Our Lives” और इसके उप-थीम-जीवन बचाना, सशक्त बनाना और जीवन को जोड़ना-भारतीय रेलवे के सुरक्षित, सुलभ और सतत परिवहन के उद्देश्यों से मेल खाते हैं। लगभग 140 वंदे भारत ट्रेनें देश में तेज, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का प्रतीक बन चुकी हैं, जो युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और विद्यार्थियों में बेहद लोकप्रिय हैं। इंडिया पवेलियन में उमड़ती भीड़ और जापान जैसे तकनीकी अग्रणी देश में भारत की रेलवे परियोजनाओं की प्रशंसा आत्मनिर्भर भारत की वैश्विक साख को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us