New Year celebrations : नए साल के जश्न के लिए 80 से ज्यादा होटल-रेस्टोरेंट ने मांगी शराब परोसने की अनुमति, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम...

New Year celebrations : रायपुर। नए साल का जश्न मनाने के लिए रायपुर में तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के होटल, पब, रेस्टोरेंट और फार्म हाउस संचालकों ने पार्टी आयोजनों की अनुमति के लिए आवेदन कर दिया है। इस बार 80 से अधिक होटल-रेस्टोरेंट और फार्म हाउस संचालकों ने शराब परोसने की अनुमति मांगी है। वहीं, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी कार्यक्रम रात 12:30 बजे तक ही चल सकते हैं। इसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
New Year celebrations : पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग और 500 जवानों की तैनाती-
पुलिस प्रशासन ने नए साल के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। करीब 500 पुलिस जवान शहरभर में तैनात किए जाएंगे। 20 स्थानों पर चेक पाइंट लगाए गए हैं, जहां शराब पीकर वाहन चलाने वालों, तेज गति से गाड़ी चलाने वालों और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जाएगी। नियम तोड़ने पर संबंधित व्यक्तियों को थाने में रात गुजारनी पड़ेगी। इसके अलावा दोपहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारी बैठाने या तेज हॉर्न बजाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
New Year celebrations : सीसीटीवी और गश्त से होगी निगरानी-
नए साल की रात को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस विभाग ने प्रमुख स्थानों जैसे तेलीबांधा तालाब, वीआईपी रोड, और नवा रायपुर के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। इन इलाकों में लगातार गश्त की जाएगी। बड़े आयोजनों वाले होटल और रेस्टोरेंट्स की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
New Year celebrations : आबकारी विभाग की सख्ती-
नववर्ष की पार्टियों के दौरान शराब परोसने के लिए आबकारी विभाग भी सख्ती बरतेगा। उपायुक्त आबकारी विभाग, जिला रायपुर ने स्पष्ट आदेश दिया है कि सभी बार, होटल, और रेस्टोरेंट रात 12 बजे तक ही खुले रह सकते हैं। निर्धारित समय सीमा का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।