Breaking News
Download App
:

Mp News:यात्रीगण कृपया ध्यान दें:भोपाल-बिलासपुर समेत दर्जनों ट्रेनें निरस्त,कई ट्रेनों के बदले रूट

Mp News:

Mp News:यात्रीगण कृपया ध्यान दें:भोपाल-बिलासपुर समेत दर्जनों ट्रेनें निरस्त,कई ट्रेनों के बदले रूट


Mp News:भोपाल। दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के नौरोजाबाद स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन की कनेक्टिविटी के लिए काम किया जा रहा है। इसके चलते नर्मदा, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस सहित 20 ट्रेनें निरस्त की जा रही हैं। वहीं, दो ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा। रेल प्रशासन के अधिकारियों ने यात्रियों से कहा है कि वे असुविधा से बचने के लिए अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता कर यात्रा शुरू करें।


Mp News:इसके साथ ही उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल के चिहेरू रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित ब्लॉक के कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। इनमें 25 नवंबर तक चलने वाली डॉ. आंबेडकर नगर-कटरा • एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। वहीं, मालवा एक्सप्रेस सहित 3 ट्रेनें रि-शेड्यूल कर चलाई जाएंगी। साथ ही 6 ट्रेन को बदले हुए रूट से चलाने की घोषणा रेलवे ने की है।

Mp News:भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली निरस्त ट्रेनें -

* 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 22 से 30 नवंबर तक।

* 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक।

* 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 21 से 30 नवंबर तक।

* 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक।

18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 24 नवंबर को।

* 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 25 नवंबर को।

25 नवंबर तक डॉ. आंबेडकर नगर से चलने वाली 09321 डॉ. आंबेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल।

* 26 नवम्बर तक वैष्णोदेवी कटरा से चलने वाली 09322 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल।

पश्चिम-मध्य रेल से गुजरने वाली निरस्त ट्रेनें -

* 25 एवं 28 नवंबर को 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस।

* 26 एवं 29 नवंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस।

* 27 एवं 30 नवंबर को 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस।

* 25 एवं 27 नवंबर को 18204
कानपूर-दुर्ग एक्सप्रेस।

* 23 से 30 नवंबर तक 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस।

* 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस।

* 22 से 30 नवंबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस।

* 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस।

* 25, 27 एवं 29 नवंबर को 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस।

यह चलेंगी बदले रूट से -

1. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 23 से 29 नवंबर तक वाया कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट होते जाएगी।

2. 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 23 से 29 नवंबर तक वाया बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी होते हुए जाएगी।

इन ट्रेनों को रिशेड्यूल किया

* 22 नवंबर को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से चलने वाली 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ.आंबेडकर नगर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 45 मिनट देरी से चलेगी।

* 24 नवंबर को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से चलने वाली 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 60 मिनट देरी से चलेगी। 

* 27 नवंबर को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से चलने वाली 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ.आंबेडकर नगर मालवा आरंभिक स्टेशन से 120 मिनट लेट चलेगी।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us