MP News : रिटायर्ड आबकारी अधिकारी के बैंक लॉकरों से निकले हीरे-जवाहरात, 29 करोड़ की संपत्ति का खुलासा, लोकायुक्त की जांच जारी
MP News : इंदौर। लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई में रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के नाम पर बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। जांच के दौरान उनके बेटे और बेटी के नाम से खोले गए बैंक लॉकरों में करोड़ों रुपए के जेवरात और हीरे-जवाहरात बरामद किए गए हैं। शुरुआती जांच में अब तक 29 करोड़ रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति सामने आई है, जबकि कार्रवाई अभी भी जारी है।
MP News : लोकायुक्त अधिकारी सुनील तालान ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद इंदौर और ग्वालियर में एक साथ आठ टीमों ने छापामार कार्रवाई की थी। शुरुआती जांच में आलीशान मकान, लग्जरी गाड़ियाँ और बैंक खातों में भारी लेन-देन के सबूत मिले। जब टीम ने भदौरिया के बेटे और बेटी के नाम से चल रहे बैंक लॉकर खोले, तो वहां सोने-चांदी के गहने और हीरे-जवाहरात का खज़ाना मिला।
MP News : सूत्रों के अनुसार, देवास नाका स्थित केनरा बैंक के लॉकर से करीब 1.5 करोड़ रुपए के जेवरात बरामद हुए। एचडीएफसी बैंक के लॉकर से 2.35 करोड़ रुपए के गहने और आभूषण मिले।
MP News : लोकायुक्त की टीम को इन लॉकरों को खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अब टीम उन सभी संपत्तियों की जांच में जुटी है, जो परिवार के अन्य सदस्यों या रिश्तेदारों के नाम पर दर्ज हैं।
MP News : जांच अधिकारी के मुताबिक, जैसे-जैसे बैंक लॉकरों और अन्य निवेशों की जानकारी सामने आ रही है, भदौरिया परिवार की कुल संपत्ति का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा 30 करोड़ रुपए से भी अधिक पहुंच सकता है।

