MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वच्छता मित्रों के साथ भोज, 50 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, फतेहाबाद के गुलाब जामुन की सुनाई कहानी

MP News : इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में आयोजित ‘वन नेशन स्वच्छताकर्मी वीर सम्मान समारोह’ में सफाई मित्रों के साथ भोजन किया और शहर को 50 नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को देश का पहला ‘जीरो वेस्ट जू’ घोषित किया और रंजीत हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया। साथ ही, ‘स्वच्छता का महागुरु’ लोगो का लोकार्पण भी किया गया।
MP News : स्वच्छता सम्मान समारोह में सफाई मित्रों का सम्मान
ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक उषा ठाकुर और महापौर पुष्यमित्र भार्गव उपस्थित थे। समारोह में सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों, उद्यान विभाग, सीटीपीटी विभाग और अन्य कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सीएम ने कहा कि स्वच्छता भारत की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसे एक राष्ट्रीय आंदोलन का रूप दिया गया है। उन्होंने इंदौर की जनता, कर्मचारियों और जनभागीदारी मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि इंदौर ने लगातार स्वच्छता में नंबर वन रहकर देश को दिशा दिखाई है।
MP News : स्वच्छता के साथ विकास का प्रतीक
मुख्यमंत्री ने इंदौर को स्वच्छता के साथ-साथ उद्योग, खेल, कला और संस्कृति में अग्रणी बताया। उन्होंने इंदौर-मनमाड़ रेल परियोजना, एयरपोर्ट विस्तार और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के विकास की योजनाओं का जिक्र किया। सीएम ने कहा कि इंदौर केवल स्वच्छता का ही नहीं, बल्कि समग्र विकास का प्रतीक बन चुका है।
MP News : फतेहाबाद के गुलाब जामुन का ऐतिहासिक किस्सा
अपने संबोधन में सीएम मोहन यादव ने फतेहाबाद के मशहूर गुलाब जामुन का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि औरंगजेब के शासनकाल में फतेहाबाद क्षेत्र में सत्ता संघर्ष के दौरान भाई-भाई और पिता-पुत्र के बीच खूनी लड़ाइयां हुई थीं। इन ऐतिहासिक घटनाओं से जुड़ी कहानियां आज भी फतेहाबाद के गुलाब जामुन के साथ याद की जाती हैं। उन्होंने कहा, “फतेहाबाद, जहां इंदौर और उज्जैन की सीमाएं मिलती हैं, वहां का गुलाब जामुन केवल स्वाद के लिए ही नहीं, बल्कि अपने ऐतिहासिक महत्व के लिए भी प्रसिद्ध है। यह मिठाई उस दौर की स्मृतियों का प्रतीक बन गई है।”
MP News : कचरे से ईंधन और डिजिटल इंदौर की ओर कदम
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर की स्वच्छता व्यवस्था में सफाई मित्रों, ड्रेनेज और उद्यान कर्मचारियों की मेहनत का बड़ा योगदान है। उन्होंने कचरे से ईंधन बनाने, डिजिटल इंदौर की पहल और डोर-टू-डोर कचरा संग्रह की नई व्यवस्था शुरू करने की योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता में वार्ड क्रमांक 13 ने प्रथम स्थान हासिल किया और अब से सर्वश्रेष्ठ वार्ड व पार्षद को भी सम्मानित किया जाएगा।
MP News : सफाई मित्र हैं असली नायक: तुलसी सिलावट
कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने सफाई मित्रों को ‘असली योद्धा’ बताते हुए उनकी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि इंदौर की स्वच्छता में इनका योगदान न केवल देश, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी सराहा जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।