UP Crime : 1.71 करोड़ की धोखाधड़ी का पर्दाफाश, 25 हजार का इनामी बदमाश और उसकी मां गिरफ्तार

UP Crime : कोतवाली। कोतवाली पुलिस ने एक बड़े वित्तीय घोटाले का भंडाफोड़ करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त राशिद खान उर्फ सानू (26) और उसकी मां रशीदा (46) को गिरफ्तार किया है। दोनों पर बजाज फाइनेंस कंपनी लिमिटेड और आम लोगों के साथ फर्जी दस्तावेजों के जरिए 1 करोड़ 71 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 31 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है, जिसमें 2.47 लाख रुपये नकद, 1.5 लाख रुपये बैंक खातों में फ्रीज राशि, 27 लाख रुपये कीमत की काली स्कॉर्पियो एन कार, एक टैबलेट, 11 सील-मोहर, 10 एटीएम कार्ड, पैन और आधार कार्ड सहित कई संदिग्ध दस्तावेज शामिल हैं।
UP Crime : पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि राशिद और उसकी मां एक संगठित गिरोह का हिस्सा थे, जो लोन दिलाने के बहाने लोगों को ठगता था। यह गिरोह फर्जी पैन, आधार और बैंक खातों का उपयोग कर कूटरचित दस्तावेज तैयार करता था। स्टाम्प पेपर पर पुरानी तारीखें डालकर ऑनलाइन सत्यापन से बचने की कोशिश की जाती थी। इसके बाद लोन की राशि को अपने खातों में हस्तांतरित कर आपस में बांट लिया जाता था। राशिद ने स्वीकार किया कि इस धोखाधड़ी में बजाज फाइनेंस के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत थी, जिसके कारण लोन स्वीकृति में आसानी होती थी। इस अवैध कमाई का उपयोग आरोपी ऐशो-आराम के लिए करते थे।
UP Crime : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश के लिए टीमें सक्रिय हैं। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य इस गिरोह के सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाना है।" इस कार्रवाई से आम जनता में भरोसा बढ़ा है कि प्रशासन वित्तीय अपराधों के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है।