Breaking News
:

PM Modi नवरात्रि के पहले दिन से देश में ‘GST बचत उत्सव’, PM मोदी बोले- विदेशी चीजों से पानी होगी मुक्ति, संबोधन में और क्या बोले जानिए

PM Modi

पहले इस मुद्दे को लेकर बातचीत बंद हो गई थी, अभी फिर से इसका दूसरा चरण शुरू हो गया है।

PM Modi: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को देश के नाम दिए अपने संबोधन में लोगों से स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया। पीएम ने कहा कि हमें वह सामान खरीदना चाहिए, जो हमारे अपने देश में बना हो। ऐसा सामान जिसमें हमारे देश के युवाओं का पसीना लगा हुआ हो। हमारे देश की समृद्धि को बढ़ाने के अभियान में स्वदेशी को अपनाना ही ताकत देगा। पीएम मोदी ने इसके साथ ही विकसित भारत तक जाने के रास्ते को आत्मनिर्भरता से भी जोड़ा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए हमें आत्मनिर्भरता को बढ़ाना होगा। गौरतलब है कि पीएम मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका में ट्रंप सरकार के आने के बाद दोनों देशों के बीच में व्यापारिक डील में परेशानी सामने आ रही है। पहले इस मुद्दे को लेकर बातचीत बंद हो गई थी, अभी फिर से इसका दूसरा चरण शुरू हो गया है।


स्वदेशी अभियान को देश की आजादी से जोड़ते हुए पीएम ने कहा कि देश की स्वतंत्रता को भी स्वदेशी अभियान से ही ताकत मिली थी, ठीक वैसे ही हमारे देश की समृद्धि के अभियान को भी स्वदेशी से ही ताकत मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा, “रोजमर्रा की चीजों में बहुत सी चीजें विदेशी जुड़ गई हैं, हमें इनसे भी मुक्ति पानी होगी। मेड इन इंडिया सामान खरीदना होगा। जिसमें हमारे देश के नौजवानों की मेहनत लगी है। हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना है। हर दुकान को स्वदेशी से सजाना है। गर्व से कहो मैं स्वदेशी खरीदता हूं।”


पीएम ने कहा कि स्वदेशी हर भारतीय का मिजाज बनना चाहिए, जब यह होगा तभी भारत विकसित होगा। पीएम ने राज्य सरकारों से भी आत्मनिर्भरता के रास्ते पर आगे बढ़ने का आह्वान किया। पीएम ने कहा, ” मैं सभी राज्य सरकारों से भी आत्मनिर्भर भारत के साथ, स्वदेशी के इस अभियान के साथ जुड़ने का आह्वान करता हूं। वह इस अभियान के साथ जुड़कर अपने राज्य में मैन्यूफैक्चिरिंग को बढ़ाएं। निवेश के माहौल को बढ़ाएं, जब केंद्र और राज्य मिलकर आगे बढ़ेंगे, तो देश का हर राज्य विकसित होगा और भारत विकसित होगा।


प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी रिफॉर्म्स और इनकम टैक्स के स्लैब में हुई कटौती पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जीएसटी रिफार्म्स से छोटे उद्योगों की बचत भी बढ़ेगी और बिक्री भी बढ़ेगी। पीएम मोदी ने इन उद्योगों को उनका इतिहास याद दिलाते हुए कहा कि जब हमारा देश आत्मनिर्भर था तो हमारे आत्मनिर्भरता की मुख्य जड़ हमारे लघु एवं कुटीर उद्योग ही थे। भारत में बने सामानों की क्वालिटी बेहतर होती थी। पीएम ने कहा कि हमें उस दौर को दोबारा पाना है। हम जो भी सामान बनाएं वह दुनिया में सबसे बेहतर हो, हमारे सामान दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाए भारत के नाम को ऊंचा करें। बता दें कि 22 सितंबर से जीएसटी दरों में कटौती लागू है और इसी दिन से नवरात्रि शुरू हो रही है।


आपको बता दें पीएम मोदी अपने कार्यकाल के शुरुआती समय से ही लोगों को स्वदेशी अपनाने पर जोर देते रहे हैं। लेकिन हाल ही में अमेरिका से बढ़ते टैरिफ तनाव के बीच पीएम मोदी ने एक बार फिर से भारतीयों में स्वदेशी की अलख जगाने का प्रयास किया है। अमेरिका से चल रही व्यापारिक बातचीत भी इसी वजह से ठप्प पड़ी हुई थी क्योंकि वाशिंगटन हमारे देश में अपने डेयरी प्रोडक्ट्स को बेचने पर तुला हुआ था। हालांकि मोदी सरकार ने इस फैसले के सामने झुकने से इनकार कर दिया।


इसका नतीजा यह हुआ कि ट्रंप प्रशासन ने भारत के ऊपर व्यापारिक डील न होने के चलते 25 फीसदी और फिर रूसी तेल खरीद के चलते अतिरिक्त 25 फीसदी का टैरिफ लगा दिया। कुल मिलाकर यह टैरिफ 50 फीसदी तक पहुंच गया। इसी के चलते भारत सरकार लगातार स्वदेशी अभियान को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है। अभीकुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने दूसरे देशों के ऊपर बढ़ती निर्भरता को ही देश का सबसे बड़ा दुश्मन करार दिया था।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us