Breaking News
:

MP Assembly Winter Session: मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से, कांग्रेस ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति

MP Assembly Winter Session

MP Assembly Winter Session: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल यानी 1 दिसंबर से शुरू हो रहा है और सिर्फ 5 दिन चलने वाला यह सत्र हंगामे की पूरी आशंका के साथ आ रहा है। कांग्रेस ने सरकार को कटघरे में खड़ा करने के लिए कमर कस ली है। आज कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक होगी जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार सहित सभी विधायक शामिल होंगे। बैठक में फ्लोर स्ट्रैटजी, सवाल-जवाब और विरोध के तरीकों पर विस्तृत मंथन होगा।


MP Assembly Winter Session: सदन में कुल 1497 सवाल रखे जाएंगे, जिनमें से 907 सवाल ऑनलाइन सिस्टम के जरिए लगाए गए हैं। ये सवाल सरकारी योजनाओं की खामियां, प्रशासनिक लापरवाही, बेरोजगारी, किसान कर्जमाफी, महिलाओं की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और कई जनहित के मुद्दों से जुड़े हैं। कांग्रेस ने पहले ही ऐलान कर रखा है कि सरकार को किसी भी कीमत पर बचने नहीं दिया जाएगा।


MP Assembly Winter Session: विपक्ष की आक्रामक तैयारी और सवालों की बौछार को देखते हुए सत्तापक्ष भी पूरी तरह अलर्ट है। भाजपा विधायक दल की बैठक भी जल्द होने की संभावना है जिसमें सरकार अपनी उपलब्धियों को जोर-शोर से रखने की रणनीति बनाएगी। पांच दिन के छोटे से सत्र में दोनों पक्षों के बीच तीखी भिड़ंत तय मानी जा रही है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा और नारेबाजी का दौर शुरू हो सकता है।


MP Assembly Winter Session: विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सभी सदस्यों से शांतिपूर्ण और गरिमापूर्ण चर्चा की अपील की है, लेकिन राजनीतिक माहौल को देखते हुए 1 से 5 दिसंबर तक चलने वाला यह सत्र धमाकेदार रहने के पूरे आसार हैं। जनता की नजर इस बात पर टिकी है कि आखिर कौन किस मुद्दे पर किसे घेरता है और सदन में कौन बाजी मारता है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us