Create your Account
Jashpur News: कबाड़ियों पर पुलिस का शिकंजा: 22 लाख नकद और भारी मात्रा में सामान जब्त, सुबह की कार्रवाई से मचा हड़कंप
- Sanjay Sahu
- 22 Nov, 2024
Jashpur News: कबाड़ियों पर पुलिस का शिकंजा: 22 लाख नकद और भारी मात्रा में सामान जब्त, सुबह की कार्रवाई से मचा हड़कंप
Jashpur News:जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने कबाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई की है। आज सुबह 4 बजे पुलिस ने छापा मारकर 22 लाख रुपये नकद और भारी मात्रा में कबाड़ का सामान जब्त किया। महिला कबाड़ी के पास इतनी बड़ी रकम मिलने से पुलिस भी हैरान है। पूछताछ के बाद पुलिस ने नगदी से संबंधित जानकारी इनकम टैक्स विभाग को सौंप दी है।
Jashpur News:एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई की गई। सुबह-सुबह अचानक छापेमारी से कबाड़ व्यवसाय से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया। कांसाबेल में तलाशी के दौरान पुलिस ने जशपुर रोड निवासी पूनम साहू के ठिकाने से 22 लाख 30 हजार रुपये नकद और करीब 5 लाख रुपये के बर्तन, टुल्लू पंप सहित अन्य सामान जब्त किया। इतनी बड़ी रकम मिलने पर पुलिस ने पूनम साहू से पूछताछ की और नगदी से संबंधित जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी।
Jashpur News:कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम पोंगरो में युनूस खान और आशीष कुमार उर्फ मंटू के ठिकानों पर भी दबिश दी गई। वहीं पत्थलगांव के बड़े कबाड़ी सुंदर अग्रवाल के पास से एक ट्रक कबाड़, पिंटू खान और विक्की अग्रवाल के कब्जे से एक-एक पिकअप कबाड़ जब्त किया गया। गिनाबहार (कुनकुरी) में कबाड़ी निजाबुल आलम के गोदाम से शासकीय सप्लाई के झूले और रेलिंग समेत अन्य सामान, जो करीब एक पिकअप मात्रा का है, जब्त किया गया। इन मामलों में विस्तृत जांच जारी है।
Jashpur News:सिटी कोतवाली क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया। इसमें पुराने कबाड़ी रबूल खान के कॉलेज रोड स्थित गोदाम, टिपू कबाड़ी के विष्णु बगान क्षेत्र के गोदाम और पंकज कबाड़ी के डीपाटोली स्थित गोदाम की तलाशी ली गई। सभी मामलों में पुलिस ने धारा 106 BNSS के तहत कार्रवाई की है।
Related Posts
More News:
- 1. बंधुआ मजदूरों को कराया मुक्त, सुदूर कर्नाटक राज्य से, बकाया मजदूरी भी दिलवाई
- 2. पबजी गेम ने फिर लिया नाबालिग की जान, पेड़ पर लटकी मिली लाश, पढ़ें पूरी खबर...
- 3. Maharashtra Government Formation: BJP to Finalize Leadership as Devendra Fadnavis Poised for Chief Minister Post, Shinde's son Likely to Be Deputy
- 4. जशपुर में ड्रोन से मेडिकल किट पहुंचाया गया, स्वास्थ्य सेवाओं में नई क्रांति
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.