दो दिवसीय आईएफएस मीट, सीएम ने शुभांरभ कर कहा- टाइगर के साथ किंग कोबरा भी चाहिए...

MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल के पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वैदिक कॉलेज ऑडिटोरियम में दो दिवसीय आईएफएस मीट 2025 का आयोजन किया जा रहा है। वानिकी सम्मेलन और आईएफएस मीट का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर विभाग के राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार सहित विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
MP News : आईएफएस अफसरों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि वन एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति मध्यप्रदेश सरकार संकल्पित हैं।उन्होंने कहा कि वनों की सुरक्षा एवं प्रबंधन के उद्देश्य से प्रारम्भ यह उत्कृष्ट प्रयास निश्चित ही प्रकृति से परिपूर्ण प्रदेश को और अधिक समृद्ध करेगा। अपने संबोधन में भोपाल की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल देश की ऐसी राजधानी है, जहां दिन में लोग और रात में टाइगर घूमते है। साथ ही उन्होंने वन विभाग की सभी टीमों को वन की अच्छी तरह सुरक्षा करने पर धन्यवाद दिया हैं।
MP News : सीएम ने कहा कि कागज के खिलौनों को सांप बताकर डराया जा रहा था, लेकिन अब टाइगर के साथ किंग कोबरा की जरूरत है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जंगल का क्षेत्रफल 1063 वर्गमीटर बढ़ा है, जिसके लिए वन विभाग का काम सरहनीय हैं। साथ ही, उन्होंने पर्यटन से जुड़े संभावित क्षेत्रों की जानकारी सरकार तक पहुंचाने के निर्देश दिए। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की प्रशंसा की और कहा कि 'पीएम मोदी ने कभी भी अपने मूल सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।
MP News : 'गौरतलब है कि भोपाल में आयोजित हो रही आईएफएससी मीट दो दिनों तक चलेगी। पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। दूसरे दिन सुबह से शाम तक भेल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आईएफएस अधिकारी और उनके परिजन अलग-अलग खेल गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद पुरस्कार वितरण होगा।