Ganesh Visarjan Accident : गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 10 लोग डूबे, 8 का शव बरामद, रेस्क्यू जारी...
Ganesh Visarjan Accident : गांधीनगर। गुजरात की राजधानी गांधीनगर के देहगाम तहसील के वासणा सोगठी गांव के पास मेश्वो नदी में गणेश विसर्जन के दौरान एक भयानक हादसा हो गया। विसर्जन के बाद नदी के पास बने चेक डैम में नहाते समय 10 लोग अचानक डूब गए, जिनमें से आठ की मौत हो गई। बाकी दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है।
Ganesh Visarjan Accident : बताया जा रहा है कि गणेश उत्सव के मौके पर गांव के युवक गणपति की मूर्तियों का विसर्जन करने के लिए मेश्वो नदी के तट पर पहुंचे थे। विसर्जन के बाद कुछ युवक चेक डैम में नहाने लगे, तभी अचानक वे डूबने लगे। यह दृश्य देख बाकी के युवकों ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
Ganesh Visarjan Accident : घटना की सूचना तुरंत पास के थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही देहगाम नगर पालिका की फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग दो घंटे तक चला, जिसमें गोताखोरों ने आठ शव नदी से बाहर निकाले। सभी शवों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Ganesh Visarjan Accident : स्थानीय प्रशासन और गोताखोरों की टीमें अब बाकी दो डूबे हुए युवकों की तलाश में जुटी हैं। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है और प्रशासनिक जांच शुरू कर दी गई है।