ENG vs IND: लीड्स टेस्ट में केएल राहुल ने जड़ा शानदार शतक, पंत भी सैकड़े की ओर...

ENG vs IND: लीड्स/मुंबई: हेडिंग्ले टेस्ट के चौथे दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतक जड़कर सभी का दिल जीत लिया। यह उनके टेस्ट करियर का 9वां शतक था, जिसे उन्होंने 202 गेंदों में 13 चौकों की मदद से पूरा किया। उनकी इस पारी के दम पर भारत ने दूसरी पारी में 200 रनों से अधिक की बढ़त हासिल की। पहली पारी में राहुल ने 42 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने कोई गलती नहीं की और शतक ठोक दिया।
पहली पारी में भारत ने 471 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसमें राहुल और यशस्वी जायसवाल की 91 रनों की साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई। यशस्वी ने अपने पहले ही इंग्लैंड टेस्ट में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। वहीं, शुभमन गिल (147) और ऋषभ पंत (134) ने भी शतकीय पारियां खेलीं। दूसरी पारी में गिल (8) जल्दी आउट हो गए, लेकिन पंत ने तेज अर्धशतक जड़कर भारत को मजबूती दी।
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने कमाल दिखाया और 5 विकेट झटके। यह विदेशी जमीन पर उनका 12वां पांच विकेट हॉल था, जिसके साथ उन्होंने कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी की। प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने भी 2-2 विकेट लिए। भारत की इस शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने लीड्स टेस्ट में उनकी स्थिति मजबूत कर दी है।