शहर में स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद तेज, उपभोक्ताओं को एप से मिलेगी शटडाउन की जानकारी

- Rohit banchhor
- 09 Nov, 2024
कंपनी द्वारा इन शासकीय उपभोक्ताओं के परिसरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम तेज गति से शुरू कर दिया गया है।
MP News : भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के साथ ही सरकारी कार्यालयों में भी स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम शुरू कर दिया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र वाले जिलों में 11 हजार से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। राजधानी में डेढ़ हजार से अधिक स्मार्ट मीटर लगेंगे। स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली कंपनी ने एप भी लॉन्च किया है। इस एप के जरिए बिजली उपभोक्ताओं को अब शटडाउन तक की जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा बिजली खपत की जानकारी हर 15 मिनट में बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी।
MP News : केंद्र सरकार की रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) योजना के अंतर्गत मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में 11 हजार 262 शासकीय कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर लगाया जाना है। इनमें से भोपाल शहर में 1 हजार 749, नर्मदापुरम वृत्त के इटारसी, नर्मदापुरम, पिपरिया एवं सोहागपुर संभाग में 892 तथा आष्टा और सीहोर में 527 शासकीय परिसरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। अब तक 3 हजार 168 शासकीय परिसरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं।
MP News : ग्वालियर शहर में 1 हजार 51, अशोक नगर वृत्त में 380, बैतूल में 885, भिंड में 535, भोपाल ग्रामीण में 421, दतिया में 323, गुना में 448, ग्वालियर ग्रामीण में 338, हरदा में 354, होशंगाबाद में 941, मुरैना में 534, रायसेन में 600, राजगढ़ में 649, सीहोर में 513, श्योपुर में 312, शिवपुरी में 680 तथा विदिशा में 556 सरकारी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगने हैं। इस प्रकार पूरे कंपनी कार्यक्षेत्र में 11 हजार 262 शासकीय उपभोक्ताओं के परिसरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। कंपनी द्वारा इन शासकीय उपभोक्ताओं के परिसरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम तेज गति से शुरू कर दिया गया है।
MP News : लिंक को ओपन करके भी डाउनलोड किया जा सकता है यह ऐप-
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा अपने सभी स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल एप लॉन्च किया है। यह एप कंपनी के पोर्टल पर उपलब्ध क्यूआर कोड के माध्यम से और गूगल प्ले स्टोर से दिए गए लिंक को ओपन करके भी डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप की मदद से उपभोक्ता बिजली खपत प्रोफाइल और अकाउंट की जानकारी देखने के साथ ही उपभोग पैटर्न की जानकारी भी देख सकते हैं। उपभोक्ता कंज्यूमर आईडी को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जोड़कर एप का उपयोग कर सकते हैं। इस एप से एक ओर जहां उपभोक्ताओं को शटडाउन की सूचनाएं प्राप्त होती रहेंगी, वहीं दूसरी ओर मीटर की स्थिति की जांच, उपयोग की गई बिजली की जानकारी के साथ ही उपभोक्ता सेवा केंद्र 1912 से संपर्क करने की सुविधा भी मिलेगी।