डीजी लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा की वीडियो रिकॉर्डिंग से किया इंकार, बोले-पूछताछ के बाद 24 घंटे के भीतर करेंगे कोर्ट में पेश

- Rohit banchhor
- 28 Jan, 2025
लोकायुक्त की एक टीम निरंतर पूछताछ कर रही है,और 24 घंटे के अंदर पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।
MP News : भोपाल। आरटीओ डिपार्टमेंट के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा को लोकायुक्त ने आज गिरफ्तार किया है। उसके बाद से ही लोकायुक्त उससे पूछताछ कर रही है। लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद ने आज भोपाल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भोपाल की एक लोकेशन से सौरभ को गिरफ्तार किया हैं। उन्होंने कहा कि उससे लोकायुक्त की एक टीम निरंतर पूछताछ कर रही है,और 24 घंटे के अंदर पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।
MP News : उन्होंने कहा कि सौरभ मामले में जो भी विवेचना मैं शामिल है सबसे लोकायुक्त पूछताछ करेगी। साथ ही सौरभ शर्मा केस दर्ज होने के बाद से फेरारी में कहां-कहां रहा और किस्से मिला पूछताछ में इस बात का भी खुलासा होगा। उन्होंने वकील और परिवार द्वारा बताई जा रहे जान के खतरे को लेकर कहा कि जांच एजेंसी से सौरभ शर्मा की जान को कोई खतरा नहीं हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच उसको रखा गया है।
MP News : वही वीडियोग्राफी के सवाल पर डीजी जयदीप प्रसाद ने कहा कि गोपनीय पूछताछ में वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं करवा सकते हैं। वही सौरभ शर्मा मामले में जो भी नाम सामने आएंगे उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार करने की बात भी वाह कहते हुए नजर आए।