CSK vs RCB: बैंगलुरु के खिलाफ चेन्नई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

CSK vs RCB: चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आठवां मैच आज चेन्नई के ऐतिहासिक एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और सभी की नजरे इस हाई-वोल्टेज टक्कर पर टिकी हैं। टॉस का सिक्का उछला और CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बाजी मारी, पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए RCB को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं- CSK अपनी पहली जीत के बाद जोश में है, तो RCB ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आत्मविश्वास हासिल किया है। अब सवाल यह है कि चेपॉक की पिच और चेन्नई का मौसम इस खेल में क्या रंग जमाएंगे?
CSK vs RCB: टॉस और टीम में बदलाव
टॉस जीतने के बाद ऋतुराज ने कहा, "पिच को देखते हुए पहले गेंदबाजी करना सही लग रहा है।" CSK ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है—नाथन एलिस की जगह तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को मौका मिला है। दूसरी ओर, RCB ने भी अपनी टीम में हल्का फेरबदल किया और राशिख सलाम की जगह अनुभवी भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया। दोनों कप्तानों की नजरें आज चेपॉक की चुनौतीपूर्ण पिच पर अपनी रणनीति को सही साबित करने पर होंगी।
CSK vs RCB: मौसम का मिजाज
फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि चेन्नई में आज बारिश का कोई खतरा नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो शाम के वक्त तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और ह्यूमिडिटी 64% तक जा सकती है। यानी, बिना किसी रुकावट के 40 ओवर का पूरा रोमांच देखने को मिलेगा। गर्मी और उमस खिलाड़ियों की फिटनेस को परख सकती है, लेकिन खेल प्रेमियों के उत्साह में कोई कमी नहीं आएगी।
CSK vs RCB: चेपॉक की पिच का मूड
चेपॉक की पिच हमेशा से स्पिनरों की दोस्त रही है। पिछले मैच में CSK ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था, जिसमें स्पिन गेंदबाजों ने 9 विकेट झटककर कमाल दिखाया था। बल्लेबाजों के लिए यहां बड़े शॉट्स लगाना आसान नहीं होता, ऐसे में रणनीति और धैर्य की बड़ी भूमिका होगी। CSK के पास रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और नूर अहमद जैसे स्पिनर हैं, तो RCB के पास भी क्रुणाल पांड्या जैसे ऑलराउंडर मौजूद हैं। कप्तान ऋतुराज और रजत पाटीदार की रणनीति इस पिच पर कितनी कारगर साबित होती है, यह देखना दिलचस्प होगा।
CSK vs RCB: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
CSK vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB): विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल। इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, रासिख डार सलाम, जैकब बैथेल, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे।
CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद। इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जैमी ओवरटन, शेख रशीद।