Constable Suicide: दुर्ग में कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या, फंदे पर लटकी मिली लाश

Constable Suicide: दुर्ग: जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय कॉन्स्टेबल सुरेश साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुरेश अनुकंपा नियुक्ति पर आरक्षक के पद पर कार्यरत थे और न्यू पुलिस लाइन में अपने परिवार के साथ रहते थे।
Constable Suicide: बुधवार दोपहर 2 बजे सुरेश अपनी पत्नी को राखी देने के लिए उनके मायके छोड़ने गए थे। पत्नी को छोड़कर घर लौटने के बाद उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। शाम 4 बजे पत्नी ने उन्हें कई बार फोन किया, लेकिन जवाब न मिलने पर उन्हें अनहोनी का शक हुआ। घर पहुंचने पर उन्होंने सुरेश की लाश फंदे से लटकी देखी। आसपास के लोगों की मदद से शव को उतारा गया और पुलिस को सूचना दी गई।
Constable Suicide: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, न ही कोई सुसाइड नोट मिला है। पुलिस गहनता से जांच कर रही है।